पेरिस : गत चैम्पियन रफेल नडाल ने 10वें फ्रेंच ओपन खिताब के अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए आज यहां फ्रांस के दुनिया के 296वें नंबर के खिलाड़ी क्वेनटिन हेलिस को सीधे सेटों में 6-3, 6-3, 6-4 से हराकर पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई. एक दशक में सबसे कम छठी वरीयता के साथ खेल रहे नडाल ने एक घंटे और 50 मिनट में रोलां गैरो पर अपनी 67वीं जीत दर्ज की.
स्पेन के 28 साल के नडाल 2005 से पहली बार बिना किसी यूरोपीय क्ले कोर्ट खिताब के फ्रेंच ओपन में उतरे हैं और खेल से जुडे कई लोग उन्हें चुका हुआ मान रहे हैं. नडाल को क्वार्टर फाइनल में दुनिया के नंबर एक नोवाक जोकोविच का सामना करना है. नडाल को अंतिम 32 में जगह बनाने के लिए हमवतन निकोलस अल्माग्रो और उक्रेन के एलेक्सांद्र डोल्गोपोलोव के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ना होगा.
इसके अलावा सातवें वरीय स्पेन के ही डेविड फेरर भी स्लोवाकिया के लुकास लैको को सीधे सेटों में हराकर क्ले कोर्ट पर 300वीं जीत दर्ज करते हुए दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे. सक्रिय खिलाडियों में नडाल के बाद क्ले कोर्ट पर 300 मैच जीतने वाले एकमात्र खिलाडी 33 वर्षीय फेरर ने पहले दौर में लैको को 6-1, 6-3, 6-1 से शिकस्त दी. वर्ष 2013 में रोला गैरों पर उप विजेता रहे फेरर को अगले दौर में हमवतन डेनियल गिमेनो ट्रेवर का सामना करना है जिन्होंने ब्राजील के जाओ सोजा को 7-6, 6-4, 6-4 से हराया.
इस बीच नौवें वरीय और अमेरिकी ओपन चैम्पियन क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने नीदरलैंड के रोबिन हास को 6-2, 6-4, 6-2 से शिकस्त दी. दूसरी तरफ महिला एकल में चौथी वरीय पेत्रा क्वितोवा ने ढाई घंटे चले कडे मुकाबले में न्यूजीलैंड की दुनिया की 80वें नंबर की खिलाडी मारिना इराकोविच को 6-4, 3-6, 6-4 से शिकस्त दी. वर्ष 2012 में यहां सेमीफाइनल में पहुंची क्वितोवा ने छह बार अपनी सर्विस गंवाई जबकि 47 सहज गलतियां करके अपनी राह मुश्किल की.
इस 25 वर्षीय खिलाड़ी को अंतिम 32 में जगह बनाने के लिए फ्रांस की पालिन परमेंटियर और स्पेन की स्लिविया सोलेर एस्पिनोसा के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिडना होगा. पांचवीं वरीय और दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी डेनमार्क की कैरोलीन वोजनियाकी भी इटली की कारिन नैप के खिलाफ 6-3, 6-3 की आसान जीत के साथ अगले दौर में पहुंचने में सफल रही जहां उनका सामना जर्मनी की जूलिया जार्जेस से होगा.
वर्ष 2009 की चैम्पियन 18वीं वरीय स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा ने नीदरलैंड की किकि बर्टन्स को 6-1, 4-6, 6-2 से हराया. उन्होंने अगले दौर में 2010 की चैम्पियन इटली की फ्रांसेस्का शियावोज और चीन की कियांग वैंग के मैच के विजेता के खिलाफ खेलना है.
महिला एकल के अन्य मैचों में अमेरिका की कोको वांदेवेघे को जूलिया ने 6-2, 5-7, 6-1 से हराया जबकि अमेरिका की ही टेलर टाउनसेंड को चेक गणराज्य की तेरेजा स्मितकोवा ने सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से शिकस्त दी. कोको और तेरेजा की हार के साथ अमेरिका की 11 खिलाड़ी पहले दौर की बाधा भी पार करने में नाकाम रही.