टेरेसा (बार्सिलोना) : पिछले दो महीनों में अपने पहले टूर्नामेंट में भाग ले रहे जीव मिल्खा सिंह ने ओपन डि एस्पाना गोल्फ प्रतियोगिता के पहले दौर में 74 का कार्ड खेलने के बाद दूसरे दौर में 70 का स्कोर बनाकर वापसी की. जीव ने जनवरी के बाद केवल एक टूर्नामेंट इंडियन ओपन में कट हासिल […]
टेरेसा (बार्सिलोना) : पिछले दो महीनों में अपने पहले टूर्नामेंट में भाग ले रहे जीव मिल्खा सिंह ने ओपन डि एस्पाना गोल्फ प्रतियोगिता के पहले दौर में 74 का कार्ड खेलने के बाद दूसरे दौर में 70 का स्कोर बनाकर वापसी की.
जीव ने जनवरी के बाद केवल एक टूर्नामेंट इंडियन ओपन में कट हासिल किया था. यहां भी पहले दौर में 74 का कार्ड खेलने से उन पर कट से चूकने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन दूसरे दिन उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करके कट में जगह बनाने की संभावना जीवंत रखी.
जीव ने पहले पांच होल में तीन बर्डी बनायी. इसके बाद वह नौवें और 12वें होल में बोगी कर गये लेकिन उन्होंने 18वें होल में बर्डी से अंत किया. वह अब इवन पार के साथ संयुक्त 41वें स्थान पर हैं. दूसरा दौर अभी पूरा नहीं हुआ है. कट एक ओवर पर आने की संभावना है.