बैंकाक : अर्चना कामत और सेलेना सेल्वाकुमार अपने अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए आज यहां थाईलैंड ओपन जूनियर एवं सब जूनियर टेबल टेनिस टूर्नामेंट के कैडेट वर्ग में आगे बढ़ने में सफल रहे. अर्चना ने अपने ग्रुप में थाईलैंड की नातकामोन कामकोर्न और सिंगापुर की वोंग शिन रु को हराया जबकि सेलेना ने थाईलैंड की पपातचाया होराकात और श्रीलंका की ताउशी रोड्रिगो को शिकस्त दी.
श्रुष्टी हालेनगादी कैडेट वर्ग में अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रही. कैडेट लड़कों के वर्ग में भारत की एकमात्र उम्मीद पायस जैन अपने दोनों मैच हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए. लालरिन पुइया और सार्थक सेठ ने जूनियर लडकों के वर्ग में अपने अभियान की अच्छी शुरुआत की.
इससे पहले भारत की लड़कियों की टीम को कैडेट लड़कियों की टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में हांगकांग के हाथों 2-3 की शिकस्त के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पडा. जूनियर लड़कियों की टीम को भी कांस्य पदक मिला.