नयी दिल्ली : कंधे की चोट से उबरने के लिये जर्मनी में रीजेनोकाइन उपचार कराने के बाद भारत के स्टार गोल्फर जीव मिल्खा सिंह ने कहा कि उन्हें अपनी दूसरी पारी दर्दमुक्त रहने की उम्मीद है. जीव पिछले 18 महीने में कंधे के दर्द के कारण अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सके लेकिन उन्होंने खराब नतीजों के लिये इसे जिम्मेदार नहीं ठहराया.
उन्होंने कहा, मैं खराब फार्म से जूझ रहा था. मैं चोट को दोष नहीं दूंगा. लेकिन कंधे में दिक्कत थी. मैने कई खेल मेडिसिन विशेषज्ञों और डाक्टरों से सलाह ली लेकिन रीजेनोकाइन उपचार से मुझे दोबारा कैरियर की शुरुआत करने का मौका मिला.
यह पूछने पर कि उन्हें इसके बारे में कैसे पता चला, उन्होंने कहा , विजय सिंह और फ्रेड कपल्स ने मुझे इसकी सलाह दी थी. फिर मैं इस कार्यक्रम के जनक आर्थोपीडिक सर्जन पीटर वेहलिंग से मिला. मैने पांच दिन उपचार कराया. मैं 26 अप्रैल को जर्मनी से लौटा और अब अभ्यास कर रहा हूं.