कुआलालम्पुर : भारत की विश्व कप विजेता क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव आज यहां दसवीं टेक साल्यूशन विश्व कारपोरेट गोल्फ चैलेंज में जूझते हुए नजर आए जबकि बेंगलुरु के सोनम चुक और शशिधर रेड्डी की टीम चैंपियन बनी. चुग और रेड्डी दोनों अब जुलाई में पुर्तगाल में होने वाली कारपोरेट गोल्फ विश्व चैंपियनशिप में […]
कुआलालम्पुर : भारत की विश्व कप विजेता क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव आज यहां दसवीं टेक साल्यूशन विश्व कारपोरेट गोल्फ चैलेंज में जूझते हुए नजर आए जबकि बेंगलुरु के सोनम चुक और शशिधर रेड्डी की टीम चैंपियन बनी. चुग और रेड्डी दोनों अब जुलाई में पुर्तगाल में होने वाली कारपोरेट गोल्फ विश्व चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.
देव एंड देव एसोसिएट्स का प्रतिनिधित्व कर रहे कपिल देव और उनके साथी दीपक हुड्डा संयुक्त रुप से पहले स्थान पर रही तीन टीमों से कुछ अंक पीछे रहे. कपिल को वास्तव में पूरे दिन भर जूझना पडा.
कपिल ने कहा, आज मेरा दिन नहीं था लेकिन इस तरह के बेहतर प्रारुप वाले टूर्नामेंट बहुत कम हैं और यह एकमात्र ऐसी गोल्फ प्रतियोगिता है जिसमें मैं हर साल खेलना चाहता हूं. यह काफी प्रतिस्पर्धी है. इसका प्रारुप बेहतरीन है जिससे खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है.