नयी दिल्ली : नौ लड़कियों सहित भारत की 22 सदस्यीय टीम कतर के दोहा में आठ से 11 मई तक होने वाली पहली एशियाई युवा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए आज रवाना हुई. भारतीय टीम में नौ लडकियों के अलावा 13 लडकें भी शामिल है और उम्मीद की जा रही है कि भारतीय दल टूर्नामेंट में सबसे बड़ा होगा.
पिछले साल राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले बेअंत सिंह (800 मीटर) जिस्ना मैथ्यू (200 और 400 मीटर), तेजस्विन शंकर (उंची कूद), अभिषेक द्राल (भाला फेंक) और आशीष जाखड (तार गोला फेंक) जैसे खिलाडियों को टीम में शामिल किया गया है. पहली एशियाई युवा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 40 से अधिक देशों के 400 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
भारतीय टीम के सदस्यों का चयन पिछले महीने गोवा में हुई राष्ट्रीय युवा चैम्पियनशिप के प्रदर्शन कि आधार पर किया गया है जिसके बाद सोनीपत में साइ केंद्र में हफ्ते भर के ट्रेनिंग शिविर का आयोजन किया गया था. इस साल भारतीय युवा टीम का कार्यक्रम काफी व्यस्त है क्योंकि उसे विश्व युवा चैम्पियनशिप और राष्ट्रमंडल युवा खेलों में भी हिस्सा लेना है.
– भारतीय युवा टीम इस प्रकार है:
* लड़कियां – अलीशा पी राजू, अनुमोल थंपी (3000 मीटर), दुर्गा प्रमोद देवडे (1500 मीटर), जिस्ना मैथ्यू (200 मीटर और 400 मीटर), सयाना प्रभाकरण ओमाना (400 मीटर), सीमा (चक्का फेंक), टियाशा समादेर (400 मीटर), लेमवन नारजरी (उंची कूद) और सोनल गोयल (गोला फेंक और चक्का फेंक).
* लड़के – अभिषेक द्राल (भाला फेंक), अशीष भलोटिया (गोला फेंक), आशीष जाखड (तार गोला फेंक), बेअंत सिंह (800 मीटर), चंदन बी (200 मीटर और 400 मीटर), किशन नार्सी ताड्वी (3000 मीटर), मेराज अली (तार गोला फेंक), मोहम्मद हदीश (भाला फेंक), नुजरत (100 मीटर), सोनू कुमार (लंबी कूद और त्रिकूद), तेजस्विनी शंकर (उंची कूद), राजेश रामास्वामी (डेकाथलन) और चिराग (200 मीटर).
* मुख्य कोच – वजीर सिंह
* कोच: जयपाल सिंह और रेणु