मंगलुरु : भारतीय सेना के लक्ष्मणन और तमिलनाडु की एल सूर्या ने 19वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय सीनियर एथलेटिक चैंपियनशिप के चौथे और अंतिम दिन आज यहां क्रमश: पुरूषों और महिलाओं की 10,000 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक जीता. इन दोनों का यह प्रतियोगिता में दूसरा स्वर्ण पदक है. इससे पहले उन्होंने 5000 मीटर में भी सोने के तमगे जीते थे.
Advertisement
फेडरेशन कप में लक्ष्मणन और एल सूर्या को दूसरा स्वर्ण पदक
मंगलुरु : भारतीय सेना के लक्ष्मणन और तमिलनाडु की एल सूर्या ने 19वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय सीनियर एथलेटिक चैंपियनशिप के चौथे और अंतिम दिन आज यहां क्रमश: पुरूषों और महिलाओं की 10,000 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक जीता. इन दोनों का यह प्रतियोगिता में दूसरा स्वर्ण पदक है. इससे पहले उन्होंने 5000 मीटर में भी […]
पुरुषों की 10,000 मीटर दौड में लक्ष्मणन ने 29 मिनट 49.91 सेकेंड का समय लेकर स्वर्ण पदक हासिल किया. सेना के ही गोपी टी ( 29 मिनट 52.26 सेकेंड ) ने रजत और खेता राम ( 29 मिनट 53.18 सेकेंड ) ने कांस्य पदक हासिल किया.दौड़ के बाद लक्ष्मणन ने कहा कि वह परिणाम से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं और एशियाई ट्रैक एवं फील्ड प्रतियोगिता के लिए अधिक कड़ी मेहनत करेंगे.
महिला वर्ग में एल सूर्या ने 34 मिनट 42 सेकेंड का समय निकालकर सोने का तमगा हासिल किया. संजीवनी बाबूराव जाधव ( 34 मिनट 52.91 सेकेंड ) दूसरे और स्वाति हरिभाउ गधावे ( 34 मिनट 53.70 सेकेंड) तीसरे स्थान पर रही.
सेना के नवीन कुमार और जयवीर सिंह कल 3000 मीटर स्टीपलचेज में स्वर्ण और रजत पदक जीता था. उन्होंने वुहान में होने वाली एशियाई प्रतियोगिता के लिए भी क्वालीफाई किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement