18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व शतरंज चैंपियनशिप में डी हरिका ने रजत पर कब्‍जा जमाया, कोनेरु हंपी को मिला कांस्य

चेंगडू (चीन ) : डी हरिका और कोनेरु हंपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप में व्यक्तिगत वर्ग में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते लेकिन भारतीय टीम को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा.हरिका का रजत और हंपी का कांस्य भारतीय टीम के लिए बड़ी राहत की बात रही. भारतीय […]

चेंगडू (चीन ) : डी हरिका और कोनेरु हंपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप में व्यक्तिगत वर्ग में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते लेकिन भारतीय टीम को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा.हरिका का रजत और हंपी का कांस्य भारतीय टीम के लिए बड़ी राहत की बात रही. भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन हालांकि निराशाजनक रहा क्योंकि उन्होंने कई अच्छे मौके गंवाये. टीम शुरू से ही पदक जीतने की होड़ में थी लेकिन आखिरमेंवह इसमेंनाकाम रही.

भारतीय टीम ने टूर्नामेंटमें वाइल्ड कार्ड के जरिये प्रवेश किया था और इसलिए चौथे स्थान पर रहना अच्छा प्रदर्शन माना जायेगा लेकिन यदि टीम थोड़े बेहतर प्रयास करती तो वह पदक जीत सकती थी क्योंकि कांस्य पदक हासिल करने वाले चीन से उसका केवल एक अंक कम रहा.
चीन को आखिरी दौर में जार्जिया ने हराया जिसने 17 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता. जार्जिया ने इस राउंड रोबिन मुकाबले में केवल एक मुकाबला ड्रा किया जबकि बाकी में जीत दर्ज की. रुस ने अंतिम दौर में अमेरिका को हराया और रजत पदक हासिल किया. उसके कुल 15 अंक रहे.
चीन के 11 अंक रहे जबकि आखिरी दौर में आर्मेनिया को 3-1 से हराने वाले भारत ने कुल दस अंक हासिल किये. अंतिम दौर में हरिका ने लिलिट गालोजान को हराया, लेकिन हंपी को लिलिट मैकरटाचाइना से हार का सामना करना पड़ा जिससे वह रजत पदक की दौड़ से बाहर हो गयी.आखिरी दो बोर्ड पर पदमिनी राउत और सौम्या स्वामिनाथन ने उम्मीदों पर खरा उतरते हुए जीत दर्ज की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें