नयी दिल्ली : इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) के प्रमोटर्स स्पोर्टी साल्यूशन्स इन रिपोर्टों के आधार पर भारतीय बैडमिंटन संघ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है जिनमें कहा गया कि बाई ने उनके साथ टूर्नामेंट का करार रद्द कर दिया है.
प्रमोटर्स ने आज यहां जारी बयान में कहा, स्पोर्टी साल्यूशन्स प्रा लि (एसएसपीएल) बाई का वाणिज्यिक अधिकार धारक और प्रमोटर्स है और बाई की यह कार्रवाई गैरकानूनी, अनुचित और इंडियन बैडमिंटन लीग करार की मूल बातों के खिलाफ है. यह करार बाई और महाराष्ट्र बैडमिंटन संघ ने आईबीएल के प्रमोटर्स (एसएसपीएल) के साथ दस साल के लिये किया है. कंपनी ने कहा कि यदि बाई आपसी सहमति से यह मसला नहीं सुलझाता है तो वे अदालत की शरण में जाएंगे. कंपनी ने यह प्रतिक्रिया उन रिपोर्टों पर की है जिनमें कहा गया है कि बाई यह करार खत्म करके खुद ही आईबीएल का आयोजन करना चाहता है.
बयान में कहा गया है, एसएसपीएल के वकील मामले का अध्ययन कर रहे हैं तथा बाई और महाराष्ट्र बैडमिंटन संघ के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि आईबीएल, खिलाडियों और खेल प्रेमियों के हित में एसएसपीएल इस मामले को सौहार्दपूर्ण तरीके से निबटाने के लिये बातचीत के लिये तैयार है. एसएसपीएल किसी भी मंच भी चर्चा के लिये भी तैयार है.