इपोह : फिटनेस को सफलता की कुंजी मानने वाले भारतीय हॉकी के ऑस्ट्रेलियाई शारीरिक ट्रेनर मैथ्यू आइल्स का मानना है कि भारतीय टीम इस समय दुनिया की पांच सबसे फिट हॉकी टीमों में से एक है. डेढ़ साल पहले ऑस्ट्रेलिया के ही जेसन कोंरेथ की जगह भारतीय हॉकी टीम के वैज्ञानिक सलाहकार बने आइल्स का मानना है कि भारतीय टीम की फिटनेस ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के समकक्ष कही जा सकती है हालांकि अभी भी सुधार की काफी गुंजाइश है.
फिटनेस के मामले में विश्व हॉकी में भारत की स्थिति के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा , मुझे नहीं लगता कि हम सबसे फिट टीम हैं. तुलना करना मुश्किल है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड हमेशा से सबसे फिट रहे हैं लेकिन हम इस समय किसी भी टीम के समकक्ष कहे जा सकते हैं. उन्होंने कहा मेरी नजर से भारत इस समय विश्व हॉकी की शीर्ष पांच सबसे फिट टीमों में से है.बदलाव के दौर की शुरुआत चार साल पहले माइकल नोब्स के कोच बनने के साथ शुरु हुई जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ही डेविड जान को टीम का ट्रेनर बनाया.
टीम के सबसे फिट खिलाड़ियों में शुमार कप्तान सरदार सिंह पिछले तीन चार साल से लगातार हॉकी खेल रहे हैं और ट्रेनर का मानना है कि उन्होंने खुद को बखूबी संभाला हुआ है और अगले साल के रियो ओलंपिक से पहले उन्हें ब्रेक देने की जरूरत नहीं है.उन्होंने कहा , सरदार फिटनेस के मामले में सबसे बेहतर खिलाड़ियों में से है. उसकी मैच फिटनेस जबर्दस्त है और उसने खुद को बखूबी संभाला है. मुझे नहीं लगता कि उसे आराम देने की जरूरत है.