23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुनिया की पांच सबसे फिट हॉकी टीमों में शामिल भारत

इपोह : फिटनेस को सफलता की कुंजी मानने वाले भारतीय हॉकी के ऑस्ट्रेलियाई शारीरिक ट्रेनर मैथ्यू आइल्स का मानना है कि भारतीय टीम इस समय दुनिया की पांच सबसे फिट हॉकी टीमों में से एक है. डेढ़ साल पहले ऑस्ट्रेलिया के ही जेसन कोंरेथ की जगह भारतीय हॉकी टीम के वैज्ञानिक सलाहकार बने आइल्स का […]

इपोह : फिटनेस को सफलता की कुंजी मानने वाले भारतीय हॉकी के ऑस्ट्रेलियाई शारीरिक ट्रेनर मैथ्यू आइल्स का मानना है कि भारतीय टीम इस समय दुनिया की पांच सबसे फिट हॉकी टीमों में से एक है. डेढ़ साल पहले ऑस्ट्रेलिया के ही जेसन कोंरेथ की जगह भारतीय हॉकी टीम के वैज्ञानिक सलाहकार बने आइल्स का मानना है कि भारतीय टीम की फिटनेस ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के समकक्ष कही जा सकती है हालांकि अभी भी सुधार की काफी गुंजाइश है.

उन्होंने यहां सुल्तान अजलन शाह कप के दौरान कहा , शारीरिक तौर पर भारतीय खिलाड़ियों में काफी सुधार आया है. मैं 18 महीने पहले यहां आया था , तब भी वे अच्छे थे लेकिन अब अच्छा बेस तैयार हो गया है. मेरा मानना है कि फिटनेस कोच कभी अपनी टीम से संतुष्ट नहीं होता और उसे हमेशा बेहतर की अपेक्षा रहती है. आइल्स ने कहा , भारतीय खिलाड़ियों की रफ्तार और सहनशीलता अच्छी है. इस समय वे काफी चुस्त लग रहे हैं लिहाजा मैं खुश हूं.

फिटनेस के मामले में विश्व हॉकी में भारत की स्थिति के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा , मुझे नहीं लगता कि हम सबसे फिट टीम हैं. तुलना करना मुश्किल है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड हमेशा से सबसे फिट रहे हैं लेकिन हम इस समय किसी भी टीम के समकक्ष कहे जा सकते हैं. उन्होंने कहा मेरी नजर से भारत इस समय विश्व हॉकी की शीर्ष पांच सबसे फिट टीमों में से है.बदलाव के दौर की शुरुआत चार साल पहले माइकल नोब्स के कोच बनने के साथ शुरु हुई जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ही डेविड जान को टीम का ट्रेनर बनाया.

आइल्स ने कहा कि टीम से जुड़ने के बाद से उन्होंने कोई जादू की छड़ी नहीं घुमाई बल्कि बेसिक्स पर फोकस रखा.उन्होंने कहा , यहां आने के बाद मैंने सबसे पहले खिलाड़ियों की फिटनेस का आकलन किया और फिर नियत प्रक्रिया अपनाई. मैंने उनका बेस मजबूत करने की कोशिश की. सुधार की गुंजाइश हमेशा रहती है लेकिन फिलहाल टीम की फिटनेस अच्छी है.

टीम के सबसे फिट खिलाड़ियों में शुमार कप्तान सरदार सिंह पिछले तीन चार साल से लगातार हॉकी खेल रहे हैं और ट्रेनर का मानना है कि उन्होंने खुद को बखूबी संभाला हुआ है और अगले साल के रियो ओलंपिक से पहले उन्हें ब्रेक देने की जरूरत नहीं है.उन्होंने कहा , सरदार फिटनेस के मामले में सबसे बेहतर खिलाड़ियों में से है. उसकी मैच फिटनेस जबर्दस्त है और उसने खुद को बखूबी संभाला है. मुझे नहीं लगता कि उसे आराम देने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें