नयी दिल्ली : भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कोच पाल वान ऐस ने कहा कि वह मलेशिया के इपोह में पांच से 12 अप्रैल के बीच होने वाले 24वें सुल्तान अजलन शाह कप से पहले खिलाडियों के तकनीकी कौशल में सुधार पर ध्यान दे रहे हैं. भारतीय टीम टूर्नामेंट में खेलने के लिये कल रवाना होगी जहां उसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कोरिया, मलेशिया और कनाडा की टीमें भी हिस्सा लेंगी.
कोच ने कहा, हम खेल के हर विभाग में काम कर रहे हैं. यह केवल एक विभाग पर ध्यान देने से जुडा हुआ नहीं है. टीम के कुछ मजबूत और कुछ कमजोर पक्ष है. हमें अपनी मजबूती में सुधार करने और कमजोरियों का समाधान ढूंढने पर भी काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, मैंने टीम के साथ पर्याप्त समय बिता दिया है और हर दिन मैं टीम को समझ रहा हूं. हमारा लक्ष्य बहुत अधिक बदलाव करना नहीं बल्कि नयी प्रणाली के अनुरुप सामंजस्य बिठाना है. हमारा ध्यान खिलाडियों के तकनीकी कौशल में सुधार करने पर है. भारत अपना पहला मैच पांच अप्रैल को कोरिया से खेलेगा.