14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाकेस बे कप हॉकी के लिये भारत की महिला टीम का ऐलान

नयी दिल्ली : भारत ने न्यूजीलैंड में 11 से 19 अप्रैल तक होने वाले हाकेस बे कप हाकी टूर्नामेंट के लिये आज अपनी 18 सदस्यीय महिला हाकी टीम का ऐलान किया. टूर्नामेंट में भारत के अलावा अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, चीन, जापान, कोरिया, अमेरिका और न्यूजीलैंड की टीमें खेलेंगी. भारत की कमान रितु रानी को सौंपी गई […]

नयी दिल्ली : भारत ने न्यूजीलैंड में 11 से 19 अप्रैल तक होने वाले हाकेस बे कप हाकी टूर्नामेंट के लिये आज अपनी 18 सदस्यीय महिला हाकी टीम का ऐलान किया. टूर्नामेंट में भारत के अलावा अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, चीन, जापान, कोरिया, अमेरिका और न्यूजीलैंड की टीमें खेलेंगी. भारत की कमान रितु रानी को सौंपी गई है जबकि डिफेंडर दीपिका उपकप्तान होगी. भारत को पहला मैच 11 अप्रैल को चीन से खेलना है.

हाई परफार्मेंस निदेशक रोलेंट ओल्टमेंस के मार्गदर्शन में खेल रही भारतीय टीम को इसके बाद बेल्जियम में हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल में भाग लेना है. टीम के बारे में कप्तान रितुरानी ने कहा , दिल्ली में विश्व लीग का दूसरा दौर जीतने के बाद टीम के हौसले बुलंद है. हमें पता है कि यह टूर्नामेंट आसान नहीं होगा लेकिन हम सकारात्मक सोच के साथ उतरेंगे.

टीम :
गोलकीपर : सविता, रजनी ई
डिफेंडर : दीप ग्रेस इक्का, दीपिका, सुनीता लाकडा, सुशीला चानू, एम एन पोनप्पा, मोनिका मिडफील्डर : रितु रानी, नमिता टोप्पो, लिलिमा मिंज, लिली चानू, नवजोत कौर, सौंदर्या येंडाला फारवर्ड : वंदना कटारिया, रानी, पूनम रानी, अनुराधा थोकचोम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें