नयी दिल्ली : ओलंपियन और विश्व कुश्ती पदक विजेता विशंभर सिंह की याद में चार लाख इनामी वार्षिक दंगल आगामी 22 मार्च को रेलवे जिमखाना ग्राउंड पर आयोजित किया जायेगा. ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार की मौजूदगी में होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए अनेक नामीगरामी पहलवानों ने भाग लेने के लिए अपनी मंजूरी दी है.
भारतीय कुश्ती महासंघ (इंडियन शैली) के महासचिव रोशन लाल ने बताया कि कुश्ती प्रतियोगिता का पहला इनाम एक लाख 11 हजार तथा दूसरा 51 और तीसरे स्थान पर रहने वाले पहलवान को 31 हजार रुपया की इनाम दिया जायेगा. इसी तरह पहले दस स्थान पर रहने वाले पहलवानों को नकद पुरस्कार देने की व्यवस्था की गयी है. प्रत्येक वर्ष गुरु विशंभर की याद में होने वाली इस प्रतियोगिता में ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त और ओलंपियन करतार सिंह सहित अनेक अंतरराष्ट्रीय पहलवान मौजूद रहेंगे.