तिरुवनंतपुरम : एशियाई खेलों की पदक विजेता टिंटु लुका ने 35वें राष्ट्रीय खेलों के आखिरी दिन 800 मीटर दौड में 18 साल पुराना रिकार्ड तोडते हुए स्वर्ण पदक जीता जबकि सेना खेल नियंत्रण बोर्ड ने पदक तालिका में शीर्ष रहकर खिताब की हैट्रिक लगाई.
सेना ने 158 : 91 स्वर्ण, 32 रजत और 35 कांस्य : अपनी झोली में डाले. मेजबान केरल 161 : 54 स्वर्ण, 46 रजत और 61 कांस्य : लेकर दूसरे स्थान पर रहा जबकि हरियाणा ने 39 स्वर्ण, 40 रजत और 27 कांस्य पदक जीते.
खेलों के आखिरी दिन एथलेटिक्स में काफी भीड देखी गई और टिंटु आकर्षण का केंद्र रही. पीटी उषा की शागिर्द टिंटु ने 800 मीटर में अपेक्षाओं के अनुरुप प्रदर्शन करते हुए 2 : 01 . 86 सेकंड का समय निकालकर स्वर्ण जीता. उसने 1997 में के सी रोसा कुट्टी का बनाया 2 : 03 . 08 सेकंड का रिकार्ड तोडा. तमिलनाडु की गोमती मरिमुत्तु को रजत और केरल की सिनि मरकोस को कांस्य पदक मिला.
महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेस में एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता महाराष्ट्र की ललिता बाबर ने स्वर्ण पदक जीता. उत्तर प्रदेश की सुधा सिंह दूसरे और महाराष्ट्र की जयश्री बोरागी तीसरे स्थान पर रही. पुरुषों की 800 मीटर दौड में केरल के साजीश जोसेफ ने लगातार तीसरी बार स्वर्ण जीता जिसने 01 : 53 . 68 सेकंड कस समय निकाला. एसएससीबी के जिंसन जानसन दूसरे और मोहम्मद अफजल तीसरे स्थान पर रहे.
महिलाओं की 200 मीटर फर्राटा दौड में प्रबल दावेदार दुती चंद को स्थानीय एथलीटों सांतिनी वी और अनिल्डा थामस ने पछाड दिया. दुती को कांस्य से ही संतोष करना पडा. महिलाओं की चार गुणा 400 मीटर रिले में टिंटु ने दुतीचंद को पछाडा. उसकी अगुवाई में केरल की टीम ने 3 : 35 . 34 सेकंड के समय के साथ नयर रिकार्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता. कर्नाटक को रजत और हरियाणा को कांस्य पदक मिला.
पुरुषों में हरियाणा के धरमवीर ने 200 मीटर में 21 . 12 सेकंड के नये रिकार्ड के साथ खिताब जीता. तमिलनाडु के मानिकंदा अरुमुघम मानिकम दूसरे और ओडिशा के अमिय मलिक तीसरे स्थान पर रहे. एसएससीबी के नवीन कुमार ने 3000 मीटर स्टीपलचेस में स्वर्ण पदक जीता. सेना के ही जयवीर सिंह दूसरे और महाराष्ट्र के सचिन पाटिल तीसरे स्थान पर रहे. तमिलनाडु ने पुरुषों की चार गुणा 400 मीटर रिले का स्वर्ण जीता. पश्चिम बंगाल दूसरे और मेजबान केरल तीसरे स्थान पर रहा.
पंजाब की नवजीत कौर ने महिलाओं की चक्काफेंक में 50.52 मीटर के साथ स्वर्ण पदक जीता. हरियाणा की संदीप कुमारी दूसरे और राजस्थान की प्रवीण कुमारी तीसरे स्थान पर रही. एसएससीबी के कुंदन ने पोल वाल्ट में स्वर्ण जीता जबकि केरल के बिमिन के पी पाल दूसरे और कर्नाटक के बालकृष्णन तीसरे स्थान पर रहे. महिलाओं के हेप्टाथलन में पश्चिम बंगाल की स्वप्ना बर्मन चैम्पियन रही. केरल की लिक्सी जोसेफ को रजत और निक्सी जोसफ को कांस्य पदक मिला.
महिलाओं की त्रिकूद में केरल की शीना वार्के , अमिता बेबी और प्रजुषा एंथोनी ने पदक जीते. एथलेटिक्स में केरल ने 13 स्वर्ण, 13 रजत और आठ कांस्य जीते. बैडमिंटन फाइनल में मध्यप्रदेश के सौरभ वर्मा ने हरियाणा के अक्षित महाजन को 21 . 17, 8 . 21, 21 . 18 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. महिला वर्ग में केरल की पी सी तुलसी चैम्पियन रही जिसने तेलंगाना की रितुपर्णा दास को 21 . 18, 21 . 18 से हराया.
मिश्रित युगल में केरल के अरुण विष्णु और अपर्णा बालन चैम्पियन रहे. महिला और पुरुष युगल में तेलंगाना को स्वर्ण मिला. मुक्केबाजी में पूर्व विश्व कैडेट चैम्पियन पश्चिम बंगाल के विपिन कुमार नये बेंटमवेट चैम्पियन : 56 किलो : बने. सेना ने 52 किलो में स्वर्ण जीता जब संदीप ने पंजाब के जतिंदर सिंह को हराया. महिला वर्ग में हरियाणा की सोनिया 51 किलोवर्ग में चैम्पियन बनी. वहीं 75 किलोवर्ग में मणिपुर की मेमथोइ देवी चैम्पियन रही.