भुवनेश्वर : गत चैम्पियन दिल्ली वेवराइडर्स का सामना हॉकी इंडिया लीग के पहले चरण के मैच में कल यहां अंकतालिका में सबसे नीचे काबिज कलिंगा लांसर्स से होगा. दिल्ली के दो जीत , दो ड्रॉ और दो हार के साथ 15 अंक है. छह टीमों की लीग में अपनी स्थिति बेहतर करने के लिये दिल्ली की नजरें कल के मैच में जीत पर लगी होगी.
दूसरी ओर कलिंगा अभी तक सिर्फ एक मैच जीत सका है और नौ अंक लेकर लीग में छठे स्थान पर है. पिछले मैच में उसे दबंग मुंबई ने एक गोल से हराया. पिछले साल लीग में दोनों टीमों की टक्कर दो बार हुई और दोनों में दिल्ली ने 5.0 और 4.3 से जीत दर्ज की. उसका लक्ष्य कलिंगा के खिलाफ जीत की लय कायम रखने का होगा.
कलिंगा के मुख्य कोच जूड फेलिक्स ने कहा , टीम ने काफी मेहनत की है और हम हर मैच जीतना चाहते हैं. कल का मैच दिलचस्प होगा चूंकि दिल्ली की टीम मजबूत है और गत चैम्पियन भी. दिल्ली के कोच सेड्रिक डिसूजा ने कहा , पिछले मैच में हमने मामूली गलतियां की और उन्हें सुधारकर खेलेंगे. हम इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.