धर्मशाला : 36वीं राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 16 अप्रैल से धर्मशाला में आयोजित की जायेगी. भारतीय मास्टर्स एथलेटिक्स महासंघ के महासचिव मनमोहन सिंह ने कहा, इस चार दिवसीय टूर्नामेंट में 4000 से अधिक वेटरन खिलाडियों के भाग लेने की उम्मीद है.
महिला और पुरुष दोनों वर्गों में 26 एथलेटिक्स स्पर्धायें आयोजित की जायेगी. उन्होंने बताया कि फ्रांस के लियोन में जून में होने वाली विश्व मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिये भारतीय टीम का चयन भी इस टूर्नामेंट के बाद किया जायेगा.