तिरुवनंतपुरम : आयोजन में खामियों और विवादों के साये में हो रहे राष्ट्रीय खेलों के बीच फर्राटा क्वीन पीटी ऊषा का मानना है कि यह ऐसा आयोजन हो गया है जिसमें खिलाडियों से ज्यादा फायदा कलाकारों को होता है. इन खेलों से जमीनी स्तर पर बुनियादी ढांचा बेहतर हुआ है लेकिन पीटी ऊषा का मानना है कि इससे रियो ओलंपिक की तैयारी कर रहे खिलाडियों को ज्यादा फायदा नहीं होगा.
उन्होंने कहा , राष्ट्रीय खेल ओलंपिक प्रारुप का आयोजन है लेकिन आयोजक खेलों और खिलाडियों की बजाय उद्घाटन और समापन समारोह को लेकर अधिक चिंतित रहते हैं. उन्होंने कहा , मौजूदा खेल भी अलग नहीं हैं. वे चाहते हैं कि उद्घाटन और समापन समारोह में ज्यादा से ज्यादा कलाकार भाग लें और इसे भव्य बनाया जाये.
उषा ने हालांकि यह भी कहा कि इन खेलों के कारण बनाये गए बुनियादी ढांचे को अनदेखा नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा , अच्छे स्टेडियम, ट्रैक और अन्य बुनियादी ढांचे से खिलाडियों को मदद मिलेगी. यह छोटी बात नहीं है बल्कि खेलों के आयोजन का यही एक फायदा है.