35वें राष्ट्रीय खेल का रंगारंग आगाज, चांडी,सोनोवाल,तेंडुलकर और शशि थरूर ने की शिरकत
तिरुवनंतपुरम : 35वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन शनिवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आगाज हुआ. इसके उदघाटन कार्यक्रम में केरल के मुख्यमंत्री ओमेन चांडी, केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, और सर्वानंद सोनोवाल, महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर और कांग्रेसी सांसद शशि थरूर ने समारोह में शिरकत की. हालांकि इस कार्यक्रम में उचित निमंत्रण नहीं मिलने के कारण […]
तिरुवनंतपुरम : 35वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन शनिवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आगाज हुआ. इसके उदघाटन कार्यक्रम में केरल के मुख्यमंत्री ओमेन चांडी, केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, और सर्वानंद सोनोवाल, महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर और कांग्रेसी सांसद शशि थरूर ने समारोह में शिरकत की. हालांकि इस कार्यक्रम में उचित निमंत्रण नहीं मिलने के कारण केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और सीपीआइ (एम) के वीएस अच्युतानंदन ने हिस्सा नहीं लिया.
35वें राष्ट्रीय खेल का रंगारंग आगाज, चांडी,सोनोवाल,तेंडुलकर और शशि थरूर ने की शिरकत 3
बताया जा रहा है कि आयोजक उन्हें उचित निमंत्रण देने में नाकाम रहे. दर्शकों के बीच सचिन तेंडुलकर की मौजूदगी और सांस्कृतिक विरासत के ताने बाने के बीच रंगारंग समारोह में 35वें राष्ट्रीय खेलों के शुरू होने की घोषणा की गयी. शहर के बाहरी हिस्से में बने ग्रीन फील्ड स्टेडियम में जगमगाते रंगों से खिलाड़ियों का स्वागत किया गया, जिनमें से कुछ को अब भी खेल गांव में जगह नहीं मिली है, जहां अंतिम समय की तैयारियां चल रही हैं.
35वें राष्ट्रीय खेल का रंगारंग आगाज, चांडी,सोनोवाल,तेंडुलकर और शशि थरूर ने की शिरकत 4
केंद्रीय खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने अपने भाषण में कहा कि मुझे यकीन है कि यह खेल काफी सफल रहेंगे. स्टेडियम के अंदर जिस तरह समारोह चला, उसके कारण बाहर मची अफरातफरी पर शायद ही किसी का अधिक ध्यान गया हो. स्टेडियम के अंदर सबसे अधिक तालियां खेलों के सदभावना दूत तेंडुलकर के लिए बजी, जिन्होंने दो बार खड़े होकर दर्शकों का अभिवादन किया.