नयी दिल्ली : नीदरलैंड की राष्ट्रीय टीम के पूर्व कोच पाल वान ऐस को आज भारत की पुरुष हाकी टीम का नया कोच बनाया गया जिससे आस्ट्रेलिया के टैरी वाल्श के विवादास्पद हालात में इस्तीफा देने के बाद पिछले तीन महीने से चली आ रही अनिश्चितता पर विराम लग गया. वर्ष 2010 से 2014 तक डच टीम के कोच रहे 54 वर्षीय वान ऐस पुरुष टीम के कोच होंगे जबकि न्यूजीलैंड के 47 वर्षीय थोर्नटन सीनियर महिला टीम के कोच के रूप में नील हागुड की जगह लेंगे.
भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के बयान के अनुसार खेल सचिव और साइ के अंतरिम महानिदेशक अजित शरण की अध्यक्षता वाली विशेष चयन समिति ने कोचों के चयन को अंतिम रूप दिया. इस समिति में हाकी इंडिया के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा, हाई परफोर्मेंस निदेशक रोलेंट आल्टमैस और ओलंपियन हरबिंदर सिंह आदि भी शामिल रहे.
समिति ने पुरुष टीम के कोच के रूप में वान ऐस के अलावा नीदरलैंड के हान्स स्टरीडर और आस्ट्रेलिया के एलेक्जेंडर ग्रे के नाम पर चर्चा की जबकि महिला टीम के कोच की दौड में थोर्नटन के अलावा कनाडा के मथियास आहरेन्स और दक्षिण अफ्रीका के फाबियान ग्रेगरी शामिल थे. सूत्रों ने बताया कि वान ऐस और थोर्नटन दोनों को तीन साल का अनुबंध दिया गया है जो 2018 तक प्रभावी रहेगा. भारत 2018 पुरुष हाकी विश्व कप की मेजबानी करेगा.