21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईएसएल : सेमीफाइनल में एटलेटिको डि कोलकाता का मुकाबला एफसी गोवा से

-मैच भारतीय समयानुसार रात सात बजे शुरू होगा- कोलकाता : खिलाड़ियों की चोटों की समस्या से जूझे रही एटलेटिको डि कोलकाता (एटीके) की टीम कल यहां इंडियन सुपर लीग फुटबाल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के पहले चरण में एफसी गोवा से भिड़ेगी. एटीके के चार अहम खिलाडियों अर्नब मंडल, विश्वजीत साहा, फिकरु टेफेरा और जोफ्रे मातेयू […]

-मैच भारतीय समयानुसार रात सात बजे शुरू होगा-

कोलकाता : खिलाड़ियों की चोटों की समस्या से जूझे रही एटलेटिको डि कोलकाता (एटीके) की टीम कल यहां इंडियन सुपर लीग फुटबाल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के पहले चरण में एफसी गोवा से भिड़ेगी.

एटीके के चार अहम खिलाडियों अर्नब मंडल, विश्वजीत साहा, फिकरु टेफेरा और जोफ्रे मातेयू की फिटनेस पर सवालिया निशान है जबकि निलंबन के कारण फारवर्ड बलजीत सिंह साहनी इस मैच में नहीं खेल पायेंगे.
दूसरी तरफ एफसी गोवा को मिरोस्लाव स्लेपिका और आंद्रे क्लारिंडो की वापसी से मजबूती मिलेगी। इन दोनों ने अब तक मिलकर नौ गोल दागे हैं. जिको ने इन दोनों को पिछले मैच में आराम देते हुए एटीके के खिलाफ अपने अंतिम लीग मैच में बैंच स्ट्रैंथ को परखा था क्योंकि अंतिम चार में टीम की जगह पहले ही पक्की हो चुकी थी.
पुर्तगाल के डिफेंडर बू्रनो पिनहेइरो की गैरमौजूदगी में हालांकि टीम का डिफेंस कुछ कमजोर होगा.एटीके के कोच एंटोनियो हबास के पास आर्नल लिबर्ट, केविन लोबो और बांग्लादेश के कप्तान मामूनुल इस्लाम को उतारने का विकल्प है. लोबो ने गोवा में टीम की 2-1 की जीत के दौरान दो गोल दागे थे और टीम को एक बार फिर उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.
सेमीफाइनल में जिको के शुरुआती एकादश में रोमियो फर्नांडिस, जोहिब अमीरी और ग्रेगरी आरनोलिन के साथ स्ट्राइकर के रुप में स्लेपिका और क्लारिंडो को उतारने की उम्मीद है. चेक गणराज्य के स्लेपिका ने अब तकपांच गोल दागे हैं और वह सर्वाधिक गोल दागने वालों की सूची में एलानो ब्लूमेर के बाद दूसरे स्थान पर हैं। वह एटीके के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं.कल पहले चरण के बाद दोनों टीमों के बाद दूसरा चरण गोवा में खेला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें