कोलकाता : एटलेटिको डि कोलकाता टीम को जोरदार झटका लगा है. स्टार स्ट्राइकर फिकरु टेफेरा चोटिल हो गये हैं उनका एफसी गोवा के खिलाफ रविवार को होने वाले इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में खेलना संदिग्ध है.
फिकरु आज टीम के साथ अभ्यास नहीं कर पाये. कोलकाता पहले ही अर्णब मंडल (टखने में मोच), विश्वजीत साहा और जोफे्र मातेउ की चोट से परेशान है. इन चारों का सेमीफाइनल के घरेलू चरण में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है. टीम थिंक टैंक इन खिलाडियों की एमआरआई रिपोर्ट आने के बाद ही कोई फैसला करेगा.