21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वॉल्श ने यूएसए फील्ड हॉकी को कानूनी नोटिस भेजा

भुवनेश्वर : भारतीय पुरुष हॉकी टीम के पूर्व कोच टैरी वॉल्श ने यूएसए फील्ड हाकी को अनुबंध के उल्लंघन के लिये कानूनी नोटिस भेजा है और उस पर हॉकी इंडिया के साथ उनकी बातचीत को विफल करने का आरोप लगाया. वॉल्श ने अपने वकील अंतोनियो आर सराबिया के जरिये यूएसए फील्ड हॉकी को नोटिस भेजा […]

भुवनेश्वर : भारतीय पुरुष हॉकी टीम के पूर्व कोच टैरी वॉल्श ने यूएसए फील्ड हाकी को अनुबंध के उल्लंघन के लिये कानूनी नोटिस भेजा है और उस पर हॉकी इंडिया के साथ उनकी बातचीत को विफल करने का आरोप लगाया.

वॉल्श ने अपने वकील अंतोनियो आर सराबिया के जरिये यूएसए फील्ड हॉकी को नोटिस भेजा है जिसमें कहा गया है कि अनियमितता के बेबुनियाद आरोपों से हॉकी इंडिया के साथ अनुबंध पर उनकी बातचीत नाकाम हो गई.

वॉल्श के वकील ने नोटिस में लिखा , सात साल तक टैरी वॉल्श यूएसए फील्ड हाकी के हाई परफार्मेंस तकनीकी निदेशक थे. यूएसए फील्ड हॉकी कार्यक्रम ने उनके मार्गदर्शन में काफी तरक्की की. वॉल्श और यूएसए हॉकी 2012 में अलग होने पर राजी हुए. उसके बाद वॉल्श को हॉकी इंडिया ने मुख्य कोच चुना.
इसमें आगे कहा गया , वॉल्श के रहते भारत ने जनवरी में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जर्मनी को हराया , नवंबर में विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला जीती और 2014 में सोलह साल बाद एशियाई खेलों में स्वर्ण जीता जिसके जरिये रियो ओलंपिक 2016 के लिये सीधे क्वालीफाई किया.
इसमें कहा गया , हॉकी इंडिया के साथ अपने करार पर हालिया बातचीत में वाल्श ने भारत में कोचिंग को और बेहतर बनाने के सुझाव दिये थे. यूएसए फील्ड हॉकी ने इसमें दखल देकर बेबुनियाद आरोप लगाये. उनके आरोप न सिर्फ गलत थे बल्कि वाल्श के साथ करार का उल्लंघन भी थे.
वॉल्श ने नोटिस के जरिये यूएसए फील्ड हॉकी से अनुबंध का पालन करने या आर्थिक खामियाजा भुगतने को तैयार रहने की चेतावनी दी है. भारत को एशियाई खेलों में 16 साल बाद स्वर्ण पदक दिलाने के बाद वाल्श ने नौकरशाही के चलते हो रही दिक्कतों का हवाला देकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने टीम के फैसलों और सहयोगी स्टाफ के मामले में अधिकारों में बढोतरी की मांग की थी.
उन्होंने यह भी कहा था कि जब भारत में उनकी उपस्थिति जरुरी नहीं हो तो वह ऑस्ट्रेलिया में अपने शहर से भी काम कर सकें. भारतीय खेल प्राधिकरण ने उनके लिये नया अनुबंध तैयार किया था और मामला सुलझने को था लेकिन हॉकी इंडिया के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने अमेरिका में वित्तीय मसले को उठाकर प्रक्रिया बाधित कर दी.बत्रा ने कहा था कि यूएसए फील्ड हॉकी ने उन्हें बताया है कि वाल्श ने 177000 डालर की हेराफेरी की थी. उन्होंने वॉल्श से इस मसले पर खुद को पाक साफ साबित करने के लिये कहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें