ओरलेंडो : कमर के दर्द से उबरने के बाद नयी स्विंग के साथ टाइगर वुड्स यहां हीरो वर्ल्ड चैलेंज के जरिये वापसी कर रहे हैं, जिसमें छह मेजर विजेताओं समेत कई बड़े खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.
वुड्स ने आठ अगस्त के बाद से गोल्फ नहीं खेला है जब वह केंटुकी में पीजीए चैंपियनशिप में कट में प्रवेश से चूक गये थे. उससे एक सप्ताह पहले कमर के दर्द के कारण उन्हें डब्ल्यूजीसी ब्रिजस्टोन आमंत्रण टूर्नामेंट से नाम वापस लेना पड़ा था.
चौदह बार के मेजर चैंपियन वुड्स अपने नये कोच क्रिस कोमो के साथ पहला टूर्नामेंट खेल रहे हैं. वुड्स ने बताया कि उनकी कमर में अब दर्द नहीं है लेकिन कहा कि वह अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं.
वुड्स के लिए चुनौती आसान नहीं होगी क्योंकि यहां शीर्ष 10 में शामिल छह खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इनमें दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हेनरिक स्टेंसन शामिल हैं. उनके अलावा बुब्बा वाटसन विश्व रैंकिंग में चौथे नंबर पर हैं. जस्टिन रोस ( 6 ), जासन रे ( 8 ), रिकी फोलेर ( 9 ) और मैट कूचार ( 10 ) भी खेल रहे हैं.