नयी दिल्ली : खेलमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ से एल सरिता देवी का निलंबन वापस लेने की अपील की है. सोनोवाल ने एआईबीए अध्यक्ष डॉक्टर चिंग कू वू को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि उसकी पृष्ठभूमि को देखते हुए उसके साथ सहानुभूति दिखायी जाये.
इंचियोन एशियाई खेलों में सेमीफाइनल में विवादित हार के बाद सरिता ने अपना पदक लेने से इनकार कर दिया था.एआईबीए ने अभी तक सरिता की सजा पर अंतिम फैसला नहीं लिया है लेकिन उसकी बिना शर्त माफी के बावजूद डाक्टर वू ने कहा था कि उसका कैरियर खत्म ही समझा जाये.
सोनोवाल ने पत्र में लिखा , मैं आपसे इस तथ्य को ध्यान में रखने का अनुरोध करता हूं कि सरिता देवी काफी गरीब पृष्ठभूमि से आयी और अपनी मेहनत, लगन तथा प्रतिभा के बल पर यहां तक पहुंची है. उसके निलंबन से उन उदीयमान खिलाड़ियों पर प्रतिकूल असर पड़ेगा जो उसका अनुकरण करके खेलों में बुलंदियों को छूना चाहते हैं. एशियाई ओलंपिक परिषद द्वारा सरिता को दी गयी चेतावनी का जिक्र करते हुए सोनोवाल ने कहा कि उसे काफी सजा मिल चुकी है.
उन्होंने कहा , सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए और भारत में मुक्केबाजी के विकास तथा प्रचार के लिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस मसले में उसके प्रति सहानुभूति दिखायी जाये और ओसीए ने जो चेतावनी दी है, उसके बाद आगे कोई कार्रवाई ना की जाये.सरिता के अलावा राष्ट्रीय पुरुष टीम के कोच गुरबख्श सिंह संधू समेत तीन कोचों को भी अस्थायी रूप से निलंबित किया गया था जिनके भविष्य पर फैसला नहीं लिया गया है.