21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व चैंपियन ब्लादिमीर को भारतीय ग्रैंडमास्टर श्याम सुंदर ने बराबरी पर रोका

दोहा : भारतीय ग्रैंडमास्टर श्याम सुंदर ने अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ नतीजा हासिल करते हुए यहां कतर मास्टर्स अंतरराष्ट्रीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दौर में रूस के पूर्व विश्व चैंपियन ब्लादिमीर क्रैमनिक को बराबरी पर रोक दिया. श्याम सुंदर और क्रैमनिक 41 चाल के बाद बाजी को ड्रा कराने को राजी हो गये. ग्रैंडमास्टर […]

दोहा : भारतीय ग्रैंडमास्टर श्याम सुंदर ने अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ नतीजा हासिल करते हुए यहां कतर मास्टर्स अंतरराष्ट्रीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दौर में रूस के पूर्व विश्व चैंपियन ब्लादिमीर क्रैमनिक को बराबरी पर रोक दिया.

श्याम सुंदर और क्रैमनिक 41 चाल के बाद बाजी को ड्रा कराने को राजी हो गये. ग्रैंडमास्टर और पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन पी हरिकृष्णा ने तुर्की के एलेजांदेर इपातोव को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की.हरिकृष्णा दो दौर के बाद दोनों मैच जीतने वाले एकमात्र भारतीय हैं.

वह 14 खिलाडि़यों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं. इस भारतीय खिलाड़ी ने 46 चाल के बाद जीत दर्ज की.वह अगले दौर में उक्रेन के मिखाइलो ओलेकसिएंको से भिडेंगे.अन्य भारतीयों में ग्रैंडमास्टर सूर्य शेखर गांगुली ने तीसरे वरीय अजरबेजान के शखरियार मामेदयारोव को बराबरी पर रोका.

पहले दौर में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अंकित राजपारा और नीलोत्पल दास ने अपने से बेहतर रैंकिंग वाले क्रमश: अमेरिका के डेनियल नारोदित्सकी और सर्बिया के मिलोस पेरुनोविच को बराबरी पर रोका.

ग्रैंडमास्टर अभिजीत गुप्ता को चीन के शू जुन ने ड्रा पर मजबूर किया जबकि बी अधिबान को ईरान के अहमद असगारिजादेह के खिलाफ लगातार दूसरी शिकस्त का सामना करना पड़ा.टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि एक लाख डालर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें