नयी दिल्ली : संसद के शीतकालीनसत्र में आज का दिन खेल के दृष्टिकोण से काफी अहम रहा. संसद में आज अस्थायी निलंबित भारतीय महिला मुक्केबाज सरिता देवी को लेकर जोरदार बहस की गयी. इस मामले को चार सांसद पी नागराजन, भोला सिंह, प्रहलाद सिंह पटेल और कपिल मोरेश्वर पाटिल ने उठाया. इस मामले पर खेल […]
नयी दिल्ली : संसद के शीतकालीनसत्र में आज का दिन खेल के दृष्टिकोण से काफी अहम रहा. संसद में आज अस्थायी निलंबित भारतीय महिला मुक्केबाज सरिता देवी को लेकर जोरदार बहस की गयी. इस मामले को चार सांसद पी नागराजन, भोला सिंह, प्रहलाद सिंह पटेल और कपिल मोरेश्वर पाटिल ने उठाया.
इस मामले पर खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने संसद को लिखित जवाब दिया. उन्होंने कहा कि भारतीय महिला मुक्केबाज सरिता देवी को बॉक्सिंग इंडिया से पूरी मदद मिल रही है. एशियाई खेलों के पदक वितरण समारोह के दौरान कांस्य पदक स्वीकार नहीं करने के लिए सरिता को एआईबीए ने सभी तरह की प्रतियोगिताओं से निलंबित कर दिया था.
संसद को दिए जवाब में सोनोवाल ने कहा, सरिता देवी ने उन्हें अस्थाई तौर पर निलंबित करने वाले एआईबीए के नोटिस का जवाब दिया है. खेल विभाग के सचिव ने 27 अक्तूबर 2014 को भारतीय ओलंपिक संघ, बॉक्सिंग इंडिया और भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी.
उन्होंने कहा, बॉक्सिंग इंडिया अस्थाई तौर पर निलंबित खिलाडी और कोचों की विधिक, मनोवैज्ञानिक आदि सभी संदर्भ में मदद कर रहा है. अर्जुन पुरस्कार पर सवाल का जवाब देते हुए सोनोवाल ने कहा, प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए सरकार हमेशा सुझावों पर विचार करने को तैयार है.