फुकेट : भारतीय महिला बीच कबड्डी टीम ने एशियाई बीच खेलों के फाइनल में आज यहां मेजबान थाईलैंड को 61-28 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. भारत इन खेलों में 20वें स्थान पर रहा. भारतीय महिला टीम मध्यांतर तक 34-13 से आगे चल रही थी. उसने दूसरे हाफ में भी 27 अंक बनाये जबकि थाईलैंड 15 अंक ही बना पाया.
भारत की छह सदस्यीय टीम की अगुवाई ममता ने की. उनके अलावा प्रियंका, रणदीप कौर, काकोली बिस्वास, पायल चौधरी और परमेश्वरी अम्बालवनन शामिल थी. भारतीय पुरुष टीम कल सेमीफाइनल में पाकिस्तान से 28-39 से हार गयी थी और उसे कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. ईरान ने आज फाइनल में पाकिस्तान को 40-27 से हराकर पुरुष वर्ग का स्वर्ण पदक जीता.