21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायनामोज ने केरल ब्लास्टर्स से भी ड्रा खेला

कोच्चि : दिल्ली डायनामोज ने आज यहां केरल ब्लास्टर्स के साथ गोलरहित ड्रा खेलकर इंडियन सुपर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने का अपना इंतजार बढा दिया. एफसी गोवा और मुंबई सिटी एफसी के हाथों लगातार हार ङोलने के बाद दिल्ली डायनामोज को अपना आत्मविश्वास बढाने के लिये जीत की जरुरत है लेकिन उन्हें […]

कोच्चि : दिल्ली डायनामोज ने आज यहां केरल ब्लास्टर्स के साथ गोलरहित ड्रा खेलकर इंडियन सुपर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने का अपना इंतजार बढा दिया. एफसी गोवा और मुंबई सिटी एफसी के हाथों लगातार हार ङोलने के बाद दिल्ली डायनामोज को अपना आत्मविश्वास बढाने के लिये जीत की जरुरत है लेकिन उन्हें फिर से ड्रा खेलना पडा. इस मैच में उसके कोच हार्म वान वेल्डोवेन को भी बाहर भेजा गया था.
हालैंड के इस कोच को भारतीय रेफरी प्रांजल बनर्जी ने बाहर से गेंद पर किक मारने के लिये मैदान से बाहर किया. वेल्डोवेन ने 74वें मिनट में फ्री किक नहीं दिये जाने पर अपना गुस्सा गेंद पर निकाला था.
आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे अलेक्सांद्रो देलपियरो दिल्ली की शुरुआती एकादश में थे लेकिन वह अब भी अपनी असली फार्म में नहीं लौटे और उन्होंने मैच पर खास प्रभाव नहीं छोडा. उन्हांेने कुछ अच्छे मूव बनाये और 37वें मिनट में उन्हें पीला कार्ड भी मिला. आखिर में 72वें मिनट में उनके स्थान पर पावेल इलियास को मैदान पर भेजा गया.
दोनों टीमों ने आक्रामक फुटबाल खेली लेकिन गोल करने के बहुत कम मौके बने. दोनों टीमों का रक्षण काफी मजबूत था और ऐसे में मध्यपंक्ति में ही अधिक खेल खेला गया.
दिल्ली डायनामोज का टूर्नामेंट में यह चौथा ड्रा है और वह सात मैच में सात अंक लेकर सातवें स्थान पर बनी हुई है. उसने केवल एक मैच जीता है और दो में उसे हार मिली है. पिछले चार मैच से उसने कोई मैच नहीं जीता है. केरल ब्लास्टर्स सात मैचों में आठ अंक लेकर छठे स्थान पर है. उसने दो मैच जीते है, दो ड्रा कराये हैं और तीन मैच गंवाये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें