पर्थ : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली है.
Advertisement
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा सीरिज बराबर
पर्थ : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली है. भारत ने आक्रामक शुरुआत की और पहले दो क्वार्टर में विरोधी टीम की […]
भारत ने आक्रामक शुरुआत की और पहले दो क्वार्टर में विरोधी टीम की रक्षापंक्ति को व्यस्त रखा. वे ऑस्ट्रेलियाई रक्षापंक्ति में सेंध लगाने और अच्छे मौके बनाने में सफल रहे. लेकिन पहला गोल ऑस्ट्रेलिया ने किया. उसकी तरफ से खेल के 30वें मिनट में फारवर्ड मैट गोहडेस ने शाट को डिफलेक्ट करके गोल में डाला और इस तरह से दूसरा क्वार्टर समाप्त होने से पहले अपनी टीम को बढत दिलायी.
तीसरे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया को पेनल्टी कार्नर मिला जिसका भारत ने अच्छी तरह से बचाव किया. इसके बाद भारतीय टीम ने जवाबी हमला किया. कप्तान सरदार सिंह ने खेल के 33वें मिनट में बडी चतुराई से गेंद रमनदीप सिंह की तरफ बढायी जिन्होंने उस पर गोल करने में कोई गलती नहीं की.
बराबरी का गोल रने के बाद भारतीय खिलाड़ी उत्साह से भर गये और उसने अगले मिनट में ही लंबे पास से विरोधी टीम के डी में प्रवेश किया. इस बार एस वी सुनील अकेले दम पर गेंद को सर्किल में लेकर गये और उन्होंने गोलकीपर को छकाकर भारत को बढत दिला दी.
चौथे और आखिरी क्वार्टर में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने एक दूसरे को कडी चुनौती दी. भारत ने अंतिम मिनट तक अपना आक्रामक खेल बरकरार रखा और अधिक मौके बनाने की कोशिश की लेकिन ऑस्ट्रेलियाई रक्षकों ने भी अपनी पूरी जान लगा दी और आगे कोई गोल नहीं होने दिया. श्रृंखला का तीसरा मैच आठ नवंबर को खेला जाना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement