तिरुवनंतपुरम : मशहूर गायक हरिहरन केरल में अगले साल की शुरुआत में होने वाले 35वें राष्ट्रीय खेलों का थीम गीत तैयार करेंगे.जावेद अख्तर द्वारा लिखे इस गीत का फोकस राष्ट्रीय एकता और खेलों में फिटनेस पर होगा.
आयोजकों ने बताया कि गीत का संदेश यह होगा कि खेल में जीत या हार मायने नहीं रखते. तीन मिनट के इस गीत को केजे यशुदास, श्रेया घोषाल, सलीम मर्चेंट और श्रुति हसन के अलावा हरिहरन अपनी आवाज से नवाजेंगे. केरल में राष्ट्रीय खेल 31 जनवरी से 14 फरवरी तक होने हैं.