नयी दिल्ली : घरेलू उपकरण और उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक ब्रांड हायर ने मौजूदा इंडियन सुपर लीग के लिए आज नार्थइस्ट यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के साथ साझेदारी की घोषणा की. अभिनेता जान अब्राहिम के सह स्वामित्व वाली गुवाहाटी की टीम नार्थइस्ट यूनाइटेड एफसी को दर्शकों का जोरदार समर्थन मिला है जिन्हें मैचों के दौरान टीम की हौसलाअफजाई […]
नयी दिल्ली : घरेलू उपकरण और उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक ब्रांड हायर ने मौजूदा इंडियन सुपर लीग के लिए आज नार्थइस्ट यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के साथ साझेदारी की घोषणा की.
अभिनेता जान अब्राहिम के सह स्वामित्व वाली गुवाहाटी की टीम नार्थइस्ट यूनाइटेड एफसी को दर्शकों का जोरदार समर्थन मिला है जिन्हें मैचों के दौरान टीम की हौसलाअफजाई करते हुए देखा जा सकता है. इस नयी साझेदारी के तहत टीम नयी जर्सी पहनेगी जिसमें सामने की तरफ हायर का लोगो बना होगा.
हायर टीम का आधिकारिक प्रायोजक होगा. इस साझेदारी से हायर को मैदान पर भी अपने ब्रांड का प्रचार करने का मौका मिलेगा जिसमें पेरीमीटर इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड ब्रांडिंग, स्टेडियम इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड स्टेटिक ब्रांडिंग आदि शामिल हैं.