नयी दिल्ली : इंडियन सुपर लीग के 16 वें मुकाबले में बुधवार को दिल्ली डायनामोज और नार्थइस्ट के बीच मैच ड्रॉ रहा. दोनों ही टीमों ने कोई भी गोल करने में कामयाब नहीं रही. दिल्ली डायनामोज अपने कोच हार्म वान वेल्डोवेन की रणनीति के अनुरुप आक्रामक फुटबॉल का शानदार नजारा पेश किया लेकिन कुछ अच्छे मौके गंवाने के कारण उसकी टीम को इंडियन सुपर लीग में नार्थईस्ट यूनाईटेड से गोलरहित ड्रॉ खेलना पडा.
अलेक्सांद्रो देलपियरो की अगुवाई में दिल्ली ने शुरु से ही हमलावर तेवर अपनाये लेकिन नार्थईस्ट ने भी अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोडी जिससे दर्शकों को रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. दिल्ली ने इस तरह से तीसरा मैच ड्रॉ खेला जिससे उसके चार मैचों में छह अंक हो गये हैं. नार्थईस्ट को भी ड्रॉ से एक अंक मिला और उसके अब पांच मैचों में आठ अंक हैं. नार्थईस्ट पहले की तरह तीसरे जबकि दिल्ली चौथे स्थान पर बनी हुआ है.
पिछले मैच में चेन्इयिन एफसी को 4-1 से हराने वाली दिल्ली ने शुरु से मौके तलाशे लेकिन आखिरी क्षणों की चूक के कारण उसे अंक बांटने पडे. देलपियरो के पास खेल के 14वें मिनट में गोल करने का सुनहरा मौका था. बू्रनो एरीज रक्षकों को छकाकर गेंद लेकर आगे बढे और उन्होंने देलपियरो को शानदार पास दिया लेकिन इस स्टार स्ट्राइकर का बायें पांव से जमाया गया शाट बाक्स के करीब से बाहर चला गया. देलपियरो ने इसके बाद 18वें मिनट में मैड्स जंकर को अच्छा थ्रो पास दिया. जंकर का शाट भी तब बाहर निकल गया.
नार्थईस्ट के काफी समर्थक जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में पहुंचे हुए थे लेकिन देलपियरो के कौशल का उन्होंने भरपूर लुत्फ उठाया. इटली के इस खिलाडी ने दिखाया कि उम्र महज नंबर है क्योंकि 39 वर्ष की उम्र में भी वह युवा खिलाडियों पर बहुत भारी पड रहे थे. नार्थईस्ट के थामस जोस्ल को 43वें मिनट में पीला कार्ड मिला लेकिन इससे उनके हौसलों पर असर नहीं पडा. उन्होंने इसके दो मिनट बाद अपनी टीम को बढत दिलाने का अच्छा प्रयास किया लेकिन उनका शाट मामूली अंतर से बाहर निकल गया.
देलपियरो दूसरे हॉफ के पहले दस मिनट बाद वापस चले गये और उनका स्थान लेने के लिये ब्राजील स्ट्राइकर गुस्तावो डोस सांतोस उतरे. भारतीय मिडफील्डर स्टीवन डियास और नीदरलैंड के हंस मुल्डर ने मध्यपंक्ति में शानदार खेल दिखाया तथा अपने क्रास से स्ट्राइकरों को पूरी मदद की लेकिन नार्थईस्ट की रक्षकों की भी तारीफ करनी होगी जिन्होंने इन हमलों को नाकाम किया.
दिल्ली जब पूरे आक्रमण के मूड में थी तब 58वें मिनट में डियास ने खूबसूरत क्रास से गेंद बाक्स में पहुंचायी लेकिन फिर उनका कोई भी स्ट्राइकर उसे अपने कब्जे में नहीं ले पाया. इसके नौ मिनट बाद सांतोस ने एकल प्रयास से गोल करना चाहा लेकिन उनका शॉट क्रास बार के उपर से बाहर चला गया.इसके बाद नार्थईस्ट ने जवाबी हमला किया लेकिन एक अन्य स्थानापन्न खिलाड़ी न्यूजीलैंड के लियो बार्तोस का निशाना भी चूक गया जबकि कुछ देर बाद उनकी फ्री किक को दिल्ली लंबे कद के गोलकीपर क्रिस्टोफ वान होल्ट ने गोल के अंदर जाने से रोक दिया.
सांतोस ने 78वें मिनट में मौका गंवाया. तब उनके सामने केवल गोलकीपर था लेकिन पीछे दो रक्षकों के तेजी से आगे बढने के कारण वह अपने शाट पर नियंत्रण नहीं रख पाये और जल्दबाजी में उसे हवा में मार गये. आखिरी क्षणों में दिल्ली ने अच्छा दबाव बनाया.
दिल्ली के पास 87वें मिनट में गोल करने का सुनहरा अवसर था लेकिन मुल्डर गोल करने से चूक गये. उनके शक्तिशाली शाट को गोलकीपर टीपी रहनेस से बाहर करना चाहा लेकिन वह फिर से मुल्डर के पास पहुंच गयी. यहां पर नार्थईस्ट के रक्षक ने उन्हें गिरा दिया. इस पर दिल्ली को फ्री किक मिली लेकिन डियास का शाट सीधे गोलकीपर के हाथों में चला गया. मुल्डर ने 90वें मिनट में फिर से अच्छा प्रयास किया लेकिन फिर से गोलकीपर रहनेस की तारीफ करनी होगी जिन्होंने नार्थईस्ट पर आखिरी क्षणों में आये इन खतरों को कुशलता से टाल दिया.