नयी दिल्ली : भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा देने वाले ऑस्ट्रेलियाई कोच टैरी वॉल्श अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए तैयार हो गये हैं. वॉल्श ने संकेत दिए हैं कि वह अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को तैयार हैं,लेकिन अगर भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) उन्हें उनकी शर्तों पर […]
नयी दिल्ली : भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा देने वाले ऑस्ट्रेलियाई कोच टैरी वॉल्श अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए तैयार हो गये हैं. वॉल्श ने संकेत दिए हैं कि वह अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को तैयार हैं,लेकिन अगर भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) उन्हें उनकी शर्तों पर नया अनुबंध दे.
पूर्व ओलंपियन 60 वर्षीय वाल्श ने एशियाई खेलों में भारत को ऐतिहासिक स्वर्ण पदक दिलाने के महज तीन हफ्ते में इस्तीफा देते हुए कहा कि उन्हें देश में खेल नौकरशाही के फैसले करने की शैली से सामंजस्य बैठाने में परेशानी हो रही है.
इस्तीफे की बात सार्वजनिक होने के घंटों बाद वॉल्श ने कहा कि वह अपने अनुबंध पर दोबारा बात कर सकते हैं. वॉल्श का अनुबंध 2016 रियो ओलंपिक तक था. वॉल्श ने कहा, इस्तीफे के पीछे बेशक थकान से जुडा मामला था, लेकिन मुझे लगता है कि मुझे अपने मौजूदा अनुबंध के कुछ इंतजामों से निजात मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा, हम दोबारा बात करने की स्थिति में हैं और देखते हैं कि क्या होता है. इसका हल निकलाने के लिए हमारे पास एक महीने का समय है.