नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के चेन्नईन एफसी और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की टीम केरल ब्लास्टर के बीच मुकाबला जारी है. धौनी की टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में आज अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए केरला पर शुरुआती गोल करने में कामयाबी दिखायी है.
चेन्नईन ने आरंभिक गोल के बदौलत केरला पर एक गोल से बढ़त बना ली है. बताते चलें कि इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मैच का यह नौवां मुकाबला है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम कोच्चि में खेला जा रहा है.
ज्ञात हो कि धौनी की टीम चेन्नईन एफसी ने अभी तक एक मैच खेला है और उसमें जीत दर्ज कर तीन अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर बरकरार है. जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम कोच्चि में खेले गये मैच में धौनी की टीम ने क्रिकेटर विराट कोहली की टीम गोवा एफसी को एक के मुकाबले दो गोल से हराया था. वहीं सचिन की टीम केरला ब्लास्टर्स ने एक मैच खेला है और उसमें हार कर कोई भी अंक नहीं ले पायी है.
आज जहां धौनी की टीम मैच में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर अंक तालिका में अपनी स्थिति में सुधार करना चाहेगी, वहीं सचिन की टीम अपनी पहली जीत के लिए प्रयास करेगी. बहरहाल आज का मैच काफी रोमांचक होने के आसार हैं.