रांची: 34वें नेशनल गेम में करोड़ों की गड़बड़ी में शामिल झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन के महासचिव एसएम हाशमी और तत्कालीन खेल निदेशक पीसी मिश्र (आइएफएस) के खिलाफ निगरानी जल्द चाजर्शीट करेगी.
चाजर्शीट करने का मौखिक निर्देश गुरुवार को केस के अनुसंधानक एएसपी आनंद जोसेफ तिग्गा को दिया गया है. चाजर्शीट अगले एक सप्ताह के अंदर दायर कर दी जायेगी. इसकी पुष्टि निगरानी के एक अधिकारी ने की है. निगरानी के एक अधिकारी का कहना है कि हाशमी के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए कैबिनेट को-ऑर्डिनेशन से अनुमति ली जायेगी.
इसके साथ ही पीसी मिश्र के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति वन विभाग से ली जायेगी. इसके लिए पत्रचार भी होगा. इसके बाद निगरानी आदेश की प्रत्याशा में दोनों के खिलाफ न्यायालय में चाजर्शीट दायर करेगी. उल्लेखनीय है कि हाशमी और पीसी मिश्र की गिरफ्तारी गत मंगलवार को निगरानी ब्यूरो के कार्यालय से हुई थी. दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था.
दोनों के खिलाफ न्यायालय में चाजर्शीट दायर करने के लिए निगरानी के पास पर्याप्त साक्ष्य थे. इसके बाद निगरानी एएसपी ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद दोनों का मेडिकल जांच कराने के बाद निगरानी ने उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत किया, फिर जेल भेज दिया था.