जोहांनिसबर्ग : अपनी गर्लफ्रेंड की गैर इरादतन हत्या के दोषी पाये गये पैरालंपिक स्टार आस्कर पिस्टोरियस सजा में रियायत की दलील के लिये आज सजा सुनाये जाने के लिए शुरु हुए सुनवाई के लिए अदालत पहुंचे.
पिस्टोरियस पिछले सप्ताह कत्ल के आरोपों से बच गये थे और इस फैसले से समूचा देश हैरान रह गया था जबकि दक्षिण अफ्रीका की कानूनी व्यवस्था की भी आलोचना हुई थी. बचाव और अभियोजन पक्ष की दलीलों में करीब चार दिन लगेंगे. उसके बाद जज थोकोजिले मासिपा सजा सुनाने के लिये अगली तारीख मुकर्रर करेंगी.