कोलकाता:‘भारतीय फुटबॉल के मक्का’ कहे जाने वाले कोलकाता वासियों के लिये रविवार की की शाम यादगार रहेगी. साल्ट लेक स्टेडियम के आकाश में रंगारंग आतिशाबाजियों के साथ इंडियन सुपर लीग का शुभारंभ हुआ. इसमें फुटबॉल प्रेमियों को उत्साहित करने और उनके दिलों को छूने के लिये सब तरह का रोमांच मौजूद था.
आइएमजी रिलायंस की अध्यक्षा और फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट की संस्थापक अध्यक्षा नीता अंबानी ने अधिकारिक रूप से इंडियन सुपर लीग के शुरू होने की घोषणा की. आठ फ्रेंचाइजी टीमों का प्रतिनिधित्व कर रहे बॉलीवुड, क्रिकेट और विश्व फुटबॉल की जानी मानी हस्तियों के दुर्लभ मेल के बीच उन्होंने बंगाली में कहा, ‘आमी इंडियन सुपर लीगेर शुभो आरंभेर शुचोना कोरची’ (मैं इंडियन सुपर लीग के शुभारंभ की घोषणा करती हूं).’
विवेकानंद युवा भारती क्रीडांगन में आतिशबाजियों से आकाश जगमगा उठा, जिसमें 70,000 दर्शकों को 45 मिनट के उद्घाटन समारोह में कुछ अद्भुत चीजें देखने को मिलीं. बॉलीवुड सुपरस्टार, महान खिलाड़ियों, कॉरपोरेट व्यवसायी और राजनेताओं के बीच मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर सभी के आकर्षण का केंद्र रहे, उन्हें सबसे ज्यादा चीयर भी किया गया. ‘सचिन-सचिन’ सुनकर कुछ देर के लिये तो ऐसा लगा कि वह फिर से क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए उतर रहे हैं. वह पीली टी शर्ट पहने अपने केरला ब्लास्टर्स के मार्की खिलाड़ी डेविड जेम्स के साथ बीच के पोडियम पर पहुंचे.
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका ने लोकप्रिय गाने ‘तूने मारी एंट्री, ‘राम लीला’ के साथ प्रवेश किया और फिर उन्होंने बंगाली में दर्शकों से पूछा ‘केमोन आछेन कोलकाता’. प्रियंका ने एटलेटिको डि कोलकाता से शुरुआत करते हुए टीम मालिकों को बीच वाले मंच में बुलाया और सौरभ गांगुली पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘दादा ने अपनी फुटबॉल टीम चुनी क्योंकि वह जब भी चाहें अपनी जर्सी निकाल सकते हैं.’ गांगुली-लुईस गार्सिया (कोलकाता) के बाद परिणीति चोपड़ा और इटली के विश्व कप विजेता एलेसांद्रो डेल पिएरो (दिल्ली) को मंच पर बुलाया गया. प्रियंका ने फिर एक-एक करके जॉन अब्राहम, न्यूजीलैंड के मार्की मैनेजर रिकी हबर्ट (गुवाहाटी), दत्ताराज सलगांवकर और रोबर्ट पिरेस (गोवा), अभिषेक बच्चन और मार्की खिलाड़ी इलानो ब्लूमर (चेन्नई), रितिक रौशन और फ्रेंच विश्व कप विजेता डेविड ट्रेजगुए (पुणो), रणबीर कपूर और फ्रेडरिक जंगबर्ग (मुंबई) और सचिन तेंडुवलकर-डेविड जेम्स (केरल) को मंच पर आमंत्रित किया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आइएसएल की संस्थापक अध्यक्षा नीता अंबानी, एआइएफएफ अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और एटलेटिको डि कोलकाता के सह मालिक संजीव गोयनका के मंच पर आने के बाद शाम 5.20 से समारोह शुरू हुआ.
ममता बनर्जी ने देश में खेल को प्रोमोट करने का आग्रह करते हुए कहा, ‘शुक्रिया, आपने उद्घाटन समारोह के लिए कोलकाता को चुना. हमें फुटबाल को पसंद करना, खाना, सोचना, सोना और पीना चाहिए.’ पटेल ने इसे सपना सच होता हुआ करार दिया और कहा, ‘इससे सपना सच हो गया. यह हम सभी के लिए इस खेल को देश के हर कोने तक पहुंचाने का बढ़िया मौका है. नीता अंबानी और आइएमजी-रिलायंस को विशेष धन्यवाद.’ उन्होंने कहा, ‘मैं आश्वस्त करता हूं कि हम आइएसएल को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयत्न करेंगे.’ 12 से 14 साल की उम्र के 100 लड़कों और इतनी लड़कियों तथा 100 नृतकों के परफोरमेंस से उद्घाटन समारोह का शुभारंभ हुआ, जिसमें करीब 600 से ज्यादा जगमगाती फुटबॉल का बतौर ‘प्रोप्स’ इस्तेमाल किया गया. यह अद्भुत नजारा था क्योंकि आतिशाबाजियों से भी आसमान चमक रहा था.बच्चों के परफॉर्मेस के बाद आइएसएल लोगो बनाया गया. शिवमणि ने अपने ड्रम के साथ आठ संगीत मास्टर और 160 भारतीय संगीतज्ञों के साथ लोगों का मन मोह लिया.
नीता अंबानी ने किया उदघाटन
इंडियन सुपर लीग की शुरुआत हो गयी है. पर आश्चर्यजनक रूप से 61 दिन तक चलने वाले देश के इस पहले मेगा फुटबॉल इवेंट का उद्घाटन राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नहीं बल्कि रिलायंस इंडस्ट्री की मालकिन नीता अंबानी ने किया. उद्घाटन समारोह शुरू होने से पहले तक सभी को यह खबर थी कि मुख्यमंत्री के हाथों ही आइएसल का उदघाटन होगा, पर ऐसा नहीं हुआ. उनके स्थान पर आइएसएल की आयोजक संस्था आइएमजी रिलायंस की अध्यक्ष और फुटबाल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड की संस्थापक अध्यक्षा नीता अंबानी ने आगे बढ़ कर आइएसएल के शुरू होने की घोषणा की. स्थानीय दर्शकों का ध्यान रखते हुए श्रीमती अंबानी ने बंगला भाषा में आमी इंडियन सुपर लीगेर शुभो आरंभेर शुचोना कोरची कह कर आइएसएल का उदघाटन किया. इस घोषणा के साथ ही 45 मिनट चले उदघाटन समारोह का भी समापन हुआ. इसके बाद रंगारंग आतिशबाजी देखने को मिली. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हालांकि उदघाटन समारोह से पहले मंच पर आयी थीं और उन्होंने उदघाटन मैच के लिए कोलकाता का चयन करने के लिए आयोजकों का आभार भी व्यक्त किया.
अपने भाषण में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक शानदार शाम व बेहतरीन कार्यक्रम है. वह इतने बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह के लिए कोलकाता का चयन करने के लिए मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, कोकिला बेन अंबानी, अमिताभ बच्चन, सौरव गांगुली, सचिन तेंडुलकर समेत सभी का शुक्रिया अदा करती हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि फुटबॉल सारी दुनिया का दिल जीत लेगा.
यह गर्व का मौका : ममता
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आइएसएल के उद्घाटन समारोह को राज्य के लिए गर्व का क्षण बताया है. अपने फेसबुक अकाउंट पर आइएसएल के शानदार उद्घाटन समारोह के बारे में सुश्री बनर्जी ने लिखा कि यह हम सब के लिए एक गर्व का मौका है. मुख्यमंत्री ने आइएसएल के उद्घाटन समारोह के लिए कोलकाता का चयन करने के लिए आइएसएल के आयोजकों को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि आइएसएल एक नये फुटबॉल युग की शुरुआत कर रहा है. इससे न केवल जमीनी स्तर पर फुटबॉल का विकास होगा, बल्कि हमारे खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल का अनुभव भी प्राप्त होगा.
सचिन रहे आकर्षण का केंद्र
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली पश्चिम बंगाल के सबसे चहेते खेल शख्सियत हैं. क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद आज भी लोग उनकी एक झलक देखने के लिए टूट पड़ते हैं, पर आइएसएल के भव्य उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड, खेल और व्यवसायी दुनिया के दिग्गजों की मौजूदगी के बावजूद भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ही आकर्षण का केंद्र बने रहे.
सचिन जैसे ही सॉल्ट लेक स्टेडियम (युवा भारती क्रीडांगन स्टेडियम) में पहुंचे, इस महान क्रिकेटर का स्टेडियम में मौजूद 68000 दर्शकों ने खड़े होकर स्वागत किया. पूरा स्टेडियम सचिन, सचिन के नारे से गूंज उठा. ऐसा लग रहा था कि यह सॉल्ट लेक स्टेडियम नहीं, बल्कि क्रिकेट का मक्का इडेन गार्डेंस है. जहां जब सचिन बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरते थे तो क्रिकेट प्रेमी इसी तरह उनका स्वागत करते थे. कार्यक्रम में सौरव गांगुली के अलावा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, अमिताभ बच्चन, रितिक रोशन, रणबीर कपूर, अभिषेक बच्चन, जान अब्राहम, वरुण धवन, नरगिस फाखरी, परिणीति चोपड़ा, आदित्य राय कपूर, उद्योगपति मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी, मां कोकिला बेन अंबानी इत्यादि भी मौजूद थे.
3-0 से हारी मुंबई की टीम
भव्य उद्घाटन समारोह के बाद आयोजित हुए लीग के पहले मैच में सौरभ गांगुली की टीम एटलेटिको कोलकाता ने मुंबई सिटी एफसी को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हरा दिया. विजेता टीम की ओर से फिकरु टेफारा (26वां मिनट, बोर्जा फर्नाडेज और अर्नाल लिलबर्ट (92वां मिनट) ने गोल किया. फिकरु ने 27वें मिनट में साल्ट लेक स्टेडियम में पहला गोल कर 70,000 दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम को खड़े होकर तालियां बजाने पर मजबूर दिया जबकि बोर्जा की बाक्स के किनारे से शानदार वाली से हुए गोल ने सभी को बेहतरीन गोल से मंत्रमुग्ध कर दिया. अरनाल ने फिकरु के क्रास पर कोलकातावासियों के जश्न को शानदार कर दिया. कोलकाता की टीम ने जहां छोटे पास दिये वहीं मुंबई एफसी ने इंग्लिश शैली के लंबे पास का खेल दिखाया. लेकिन पूर्ण रूप से बेहतरीन फुटबाल खेली गयी, जो विवेकानंद युवा भारती क्रीडांगन पर विरले ही देखी गयी थी. स्टेडियम में खचाखच भीड़ ने इस्ट बंगाल और मोहन बागान के बीच मैच की याद दिलायी लेकिन डर्बी मुकाबले के दौरान कभी भी ऐसे दर्शक मौजूद नहीं होते थे जिसमें कड़े फुटबाल प्रेमी के साथ साथ युवा परिवार भी हों. स्टेडियम में कई चीजें पहली बार हुईं जैसे दर्शकों ने स्तरीय फुटबॉल का लुत्फ 17 बड़ी स्क्रीन पर दिखाये गये रिप्ले में दिखाया.
28 वर्षीय इथियोपिया के फॉरवर्ड ने एटीके के मार्की खिलाड़ी लुईस गार्सिया के लंबे पास से स्थानीय गोलकीपर सुब्रत पाल को चौंकाते हुए पहला गोल गोल दागा. घरेलू टीम ने बेहतरीन मौके बनाये और स्पेन के छोटे पास का कौशल देखकर पता चलता था कि उसे ला लिगा के क्लब एटलेटिको मैड्रिड से जुड़ने का फायदा मिला. लेकिन पहले हाफ तक स्कोर 1-0 ही रहा.