ग्रेनाडा: भारतीय महिला निशानेबाजों ने आज यहां आइएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप के आठवें दिन निराशाजनक प्रदर्शन जारी रखा. भारत की कुछ मशहूर निशानेबाजों ने निराश किया. महिलाओं की 50 मी राइफल प्रोन स्पर्धा में कुहेली गांगुली 619.4 अंक से लचर 26वें जबकि लज्जा गोस्वामी और राज चौधरी ने 615.4 का समान स्कोर बनाया और ये क्रमश: 47वें और 48वें स्थान पर रहीं.
जूनियर पुरुष 10 मी एयर राइफल स्पर्धा में सत्यम चौहान, इकमबीर सिंह मंडी और प्रशांत की भारतीय तिकडी फाइनल के लिये शुरुआती सूची से ही चूक गयी। ये 618.2, 616.8 और 616.2 अंक से क्रमश: 22वें, 29वें और 32वें स्थान पर रहे.