न्यू यॉर्क : दुनिया के नंबर एक और शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच ने शुक्रवार को यहां लगातार 25वीं बार ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के तीसरे राउंड में प्रवेश किया, जबकि सेरेना विलियम्स ने यूएस ओपन में अपनी 80वीं जीत दर्ज की, जिससे शीर्ष वरीय खिलाड़ियों ने आराम से तीसरे राउंड में जगह सुनिश्चित की. अंतिम 32 में उनके साथ 2012 के विजेता एंडी मरे और मौजूदा विंबलडन चैंपियन पेत्र क्वितोवा भी जुड़ गयीं.
वहीं, दुनिया की पूर्व नंबर एक और आठवीं वरीयता प्राप्त अन्ना इवानोविच तथा 2011 चैंपियन सामंथा स्टोसुर बाहर हो गयीं, जब फ्लशिंग मिडोज पर तेज हवाओं ने खिलाड़ियों के लिए कड़ी चुनौती पेश की, जो पहले ही 30 से अधिक डिग्री की गर्मी का सामना कर रहे थे. जोकोविच ने फ्रांस के पॉल हेनरी मैथियू के खिलाफ 13 ऐस और 33 विनर लगाते हुए 90 मिनट में 6-1, 6-3, 6-0 से जीत दर्ज की, जिससे 2011 का चैंपियन खिलाड़ी आराम से अपने लगातार पांचवें फाइनल में पहुंचने की ओर बढ़ रहा है.