Advertisement
जोकोविच, सेरेना तीसरे राउंड में
न्यूयार्क : दुनिया के नंबर एक और शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच ने आज यहां लगातार 25वीं बार ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के तीसरे राउंड में प्रवेश किया जबकि सेरेना विलियम्स ने यूएस ओपन में अपनी 80वीं जीत दर्ज की जिससे शीर्ष वरीय खिलाडियां ने आराम से तीसरे राउंड में जगह सुनिश्चित की. अंतिम 32 में उनके साथ […]
न्यूयार्क : दुनिया के नंबर एक और शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच ने आज यहां लगातार 25वीं बार ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के तीसरे राउंड में प्रवेश किया जबकि सेरेना विलियम्स ने यूएस ओपन में अपनी 80वीं जीत दर्ज की जिससे शीर्ष वरीय खिलाडियां ने आराम से तीसरे राउंड में जगह सुनिश्चित की. अंतिम 32 में उनके साथ 2012 के विजेता एंडी र्मे और मौजूदा विम्बलडन चैम्पियन पेत्र क्वितोवा भी जुड गयीं.
लेकिन दुनिया की पूर्व नंबर एक और आठवीं वरीयता प्राप्त अन्ना इवानोविच तथा 2011 चैम्पियन सांमथा स्टोसुर बाहर हो गयीं जब फ्लशिंग मिडोज पर तेज हवाओं ने खिलाडियों के लिये कडी चुनौती पेश की जो पहले ही 30 से अधिक डिग्री की गर्मी का सामना कर रहे थे. जोकोविच ने फ्रांस के पॉल हेनरी मैथियू के खिलाफ 13 ऐस और 33 विनर लगाते हुए 90 मिनट में 6-1, 6-3, 6-0 से जीत दर्ज की, जिससे 2011 का चैम्पियन खिलाडी आराम से अपने लगातार पांचवें फाइनल में पहुंचने की ओर बढ रहा है.
अब जोकोविच का सामना अमेरिका के सैम र्कु से होगा. उन्होंने कहा, ‘‘बहुत तेज हवा चल रही थी, लेकिन मैं हालात से सांमजस्य बिठाने में सफल रहा जो मेरे और मेरे प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ निश्चित रुप से आसान नहीं थे. मैं अहम क्षणों में बेहतर खेल दिखाने में कामयाब रहा. ’’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement