ज्यूरिख : फ्रांस के माहिदिनी मेखिसी को यूरोपीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज का स्वर्ण पदक इसलिए गंवाना पडा क्योंकि उन्होंने आखिरी रेखा पार करने से पहले अपनी शर्ट उतार दी थी.प्रतियोगिता की ज्यूरी ने इस मामले की जांच के बाद फ्रांस के योआन कोवाल को स्वर्ण पदक विजेता घोषित किया.
स्पेन की टीम ने मेखिसी को लेकर विरोध दर्ज किया. इस एथलीट ने अपनी टी शर्ट को निकालकर पहले मुंह में रखा और फिर जश्न में उसे हवा में लहराने लगे. स्पेन के एंजेल मुलेरा इस दौड में चौथे स्थान पर रहे थे.