29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोकोविच, शारापोवा की संघर्षपूर्ण जीत

सिनसिनाटी : विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और मारिया शारापोवा ने एटीपी.डब्‍ल्‍यूटीए सिनसिनाटी मास्‍टर्स टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बना ली है. वंही रोजर फेडरर को हराकर खिताब जीतने वाले सोंगा और महिला खिलाड़ी वीनस विलियम्‍स पहले दौर में हारकर बाहर हो गये.जोकोविच पिछले सप्ताह टोरंटो में सोंगा से हार गये […]

सिनसिनाटी : विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और मारिया शारापोवा ने एटीपी.डब्‍ल्‍यूटीए सिनसिनाटी मास्‍टर्स टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बना ली है. वंही रोजर फेडरर को हराकर खिताब जीतने वाले सोंगा और महिला खिलाड़ी वीनस विलियम्‍स पहले दौर में हारकर बाहर हो गये.जोकोविच पिछले सप्ताह टोरंटो में सोंगा से हार गये थे लेकिन सिनसिनाटी में उन्होंने फ्रांस के जाइल्स सिमोन को 6-3, 4-6, 6-4 से हराकर अपनी टेनिस को पर लाने की कोशिश की.
जोकोविच ने अपने करियर में अभी तक केवल यही मास्टर्स टूर्नामेंट नहीं जीता है लेकिन उन्हें सिमोन की कडी चुनौती का सामना करना पडा. फ्रांसीसी खिलाडी दूसरा सेट जीतकर मुकाबले को तीसरे सेट तक खींच कर ले गया.दूसरे दौर के एक अन्य मैच में आस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन स्टेनिसलास वावरिंका ने जर्मनी बेंजामिन बेकर को 6-3, 7-6 से हराया लेकिन टोरंटो में खिताब जीतने वाले सोंगा अपने पहले मैच में ही रुस के अनुभवी खिलाडी मिखाइल यूज्नी के हाथों 1-6, 4-6 से हार गये.
क्रोएशिया के 14वीं वरीय मारिन सिलिच ने फेलिसियानो लोपेज को 6-3, 6-4 से और कनाडा के वेस्ली पोसपिसली ने चेक गणराज्य के रादेक स्टेपनेक को 5-7, 6-1, 7-6 से हराकर अगले दौर में जगह बनायी.
महिलाओं के वर्ग में मारिया शारापोवा को भी अमेरिका की मैडिसन कीज को 6-1, 3-6, 6-3 से हराने के लिये तीन सेट तक जूझना पडा. काफी उमस होने के कारण शारापोवा को दूसरे दौर के इस मैच के दूसरे सेट में परेशानी हुई. इसके बाद वह कपडे बदलने के लिये गयी और तीसरे सेट में उन्होंने शानदार वापसी की.
चेक गणराज्य की 16वीं वरीयता प्राप्त लूसी सैफरोवा ने पहले दौर में तीन सेट तक चले मुकाबले में मांट्रियल मास्टर्स के फाइनल में पहुंचने वाली विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाडी वीनस को बाहर का रास्ता दिखाया. सैफरोवा ने यह मैच 6-7, 6-3, 6-4 से जीता.
शारापोवा के अलावा रोमानिया की दूसरी वरीय सिमोना हालेप ओर डेनमार्क की 12वीं वरीय कारोलिन वोजनियाकी भी तीसरे दौर में पहुंच गयी हैं. हालेप में बेल्जियम की क्रिस्टीन फ्लिपकेन्स को 6-4, 6-2 से जबकि वोजनियाकी ने चीन की च्यांग शुहाई को 6-2, 6-3 से हराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें