नयी दिल्ली : हाकी की संचालन संस्था एफआईएच ने भारतीय महिला हाकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को ‘वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर’ के लिये नामांकित किया. हाकी इंडिया ने बयान में कहा कि अंतरराष्ट्रीय महासंघों द्वारा इस पुरस्कार के लिये 25 खिलाड़ियों को नामांकित किया गया है और एफआईएच ने रानी के शानदार प्रदर्शन और उनकी अगुआई करने की काबिलियत को देखकर उनका नाम इस पुरस्कार के लिये शामिल किया.
हाकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा, ‘‘हाकी इंडिया रानी के ‘वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर 2019′ के लिये नामांकित किये जाने की खबर से बहुत खुश है. वह देश में कईयों के लिये प्रेरणास्रोत हैं. ” विजेता का फैसला आनलाइन वोटिंग में किया जायेगा जो 30 जनवरी को समाप्त होगी। रानी ने भारत के पहली बार लगातार ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई करने में काफी अहम भूमिका निभायी.