नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता और टीम के मालिक अक्षय कुमार नौ अगस्त को लंदन में होने वाले विश्व कबड्डी लीग के उदघाटन समारोह में परफॉर्म करेंगे. अक्षय कबड्डी लीग में भाग ले रही खालसा वारियर्स टीम के सह मालिक हैं.
अक्षय ने कहा, ‘मैं विश्व कबड्डी लीग को लेकर काफी उत्साहित हूं. मेरा परफॉरमेंस कबड्डी प्रशंसकों के नाम होगा. यह लीग भारत के इस खेल के प्रचार और दुनिया भर के खेलप्रेमियों से इसे जोड़ने की दिशा में एक कदम है.’ विश्व कबड्डी लीग के कमिश्नर परगट सिंह ने कहा, ‘अक्षय कुमार ने विश्व कबड्डी लीग के प्रचार के लिए जो समर्पण दिखाया है, वह काबिले तारीफ है. उदघाटन समारोह में उनकी प्रस्तुति चार चांद लगा देगी.’