17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीत की हकदार थी जर्मन टीम

महान फुटबॉलर रूड गुलिटविश्व फुटबॉल के बेहतरीन सितारे रहे हैं. नीदरलैंड के कप्तान के तौर पर उन्होंने बेहद सराहनीय काम किया. 1988 में यूरोपियन चैंपियनशिप के फाइनल में रूस को हराने के दौरान गुलिट ने टीम के लिए पहला और महत्वपूर्ण गोल किया. वह 1987 और 1989 में प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गये. प्रश्न […]

महान फुटबॉलर रूड गुलिटविश्व फुटबॉल के बेहतरीन सितारे रहे हैं. नीदरलैंड के कप्तान के तौर पर उन्होंने बेहद सराहनीय काम किया. 1988 में यूरोपियन चैंपियनशिप के फाइनल में रूस को हराने के दौरान गुलिट ने टीम के लिए पहला और महत्वपूर्ण गोल किया. वह 1987 और 1989 में प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गये.

प्रश्न : जर्मनी ने 2014 का फुटबॉल वर्ल्ड कप जीत लिया. आपकी टिप्पणी?

उत्तर : क्या जबरदस्त मैच था यह. जर्मनी ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया और वह जीत की हकदार थी. मगर अर्जेंटीना ने भी महत्वपूर्ण समय पर अपने खेल का स्तर उठाया और जर्मनी को कड़ी टक्कर दी. अर्जेंटीनी टीम शुरू में मेसी पर निर्भर थी, लेकिन फाइनल में टीम एकजुट दिखी.

प्रश्न : इस विश्व कप का आपके हिसाब से सबसे यादगार लम्हा कौन सा रहा?

उत्तर : निश्चित रूप से खिताबी मुकाबला. साथ ही गत चैंपियन स्पेन पर नीदरलैंड की 5-1 से जीत. उरु ग्वे के खिलाफ जेम्स रोड्रिगेज का गोल.

प्रश्न : नीदरलैंड की टीम तीन बार उपविजेता रही, लेकिन कभी भी खिताब नहीं जीत पायी. इस बार भी वह तीसरे नंबर पर रहे?

उत्तर : लोग कह सकते हैं कि हम उन देशों में सर्वश्रेष्ठ हैं, जिन्होंने शानदार खेल के बावजूद कभी विश्व कप नहीं जीता. मगर हम अपनी उपलिब्धयों पर गर्व कर सकते हैं. हमारा देश काफी छोटा है, लेकिन हमने फुटबॉल की दुनिया में अपनी एक पहचान बनायी है.

प्रश्न : नीदरलैंड जैसे छोटे देश ने इस खेल को बेहतरीन खिलाड़ी दिये हैं. जॉन क्रूइफ और आप. उसके बाद बास्तन और अब रोबेन?

उत्तर : वह इसलिए, क्योंकि हम उसी तरह का खेल खेलते हैं, जिसे लोग पसंद करते हैं. देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है व उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित भी किया है.

प्रश्न : नीदरलैंड की मौजूदा टीम का खेल भी वैसा ही है जैसा कि पुरानी टीमों का होता था. स्पेन के खिलाफ 2010 का फाइनल हारने के बाद टीम के रवैये की आलोचना भी हुई थी?

उत्तर : नहीं ऐसा नहीं है. दरअसल लोग सिर्फ फाइनल की बात करते हैं, जबकि सच्चाई यह है कि टीम ने उसके अलावा भी बेहतरीन फुटबॉल खेली है. हमने इस विश्व कप में उरुग्वे और ब्राजील को प्रभावशाली तरीके से हराया. ऐसे में हम कह सकते हैं कि टीम ने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है.

प्रश्न : लुइस वान गाल अब नीदरलैंड का कोच पद छोड़ कर मैनचेस्टर यूनाइटेड से जुड़ने जा रहे हैं. आप इस बारे में क्या सोचते हैं?

उत्तर : हमें अभी इंतजार करना होगा. मुझे लगता है कि एक ढांचे से बाहर निकल कर इंग्लिश प्रीमियर लीग में आना उनके लिए आसान नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें