रियो डि जनेरियो : ब्राजील पुलिस के दस्तावेजों के अनुसार एक अज्ञात महिला ने दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी नेमार पर पिछले महीने पेरिस में बलात्कार करने का आरोप लगाया है.
इस खुलासे के बाद इस खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम में सात मिनट का वीडियो डाला जिसमें वट्सऐप संदेश भी शामिल हैं. नेमार ने कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा है और यह उनसे पैसे ऐंठने का प्रयास है. दस्तावेजों के अनुसार यह घटना 15 मई को एक होटल में रात आठ बजकर 20 मिनट पर हुई.
महिला ने शुक्रवार को साओ पाउलो में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई. पुलिस विभाग को देखने वाले साओ पाउलो राज्य के जन सुरक्षा सचिवालय ने बयान में पुष्टि की है कि शिकायत दर्ज की गई है, लेकिन उन्होंने इससे अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया.
एक बार फिर मैदान से बाहर की घटना के कारण सुर्खियों ने आए नेमार ने कहा कि वह जाल में फंस गए और इस घटना से सबक लेंगे. नेमार ने कहा, यह महिला और पुरुष के बीच बंद कमरे में रिश्ते थे. अगले दिन कुछ नहीं हुआ. उन्होंने कहा, मैं उम्मीद करता हूं कि जांचकर्ता संदेशों को पढ़ेंगे और देखते हैं कि क्या होता है.