बर्लिन : मारियो गोएत्जे जर्मन फुटबॉल टीम के अटैकिंग मिड फील्डर हैं. तीन जून 1992 (22 वर्ष) को जन्में गोएत्जे लेफ्ट और राइट विंगर पोजिशन से भी खेलने की क्षमता रखते हैं. 2007 में पहली बार उनका चयन जर्मनी की अंडर-15 टीम में किया गया.
अपने प्रदर्शन के दम पर उन्होंने 2007-08 में अंडर-16 टीम में जगह बनायी. अंडर-16 टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए गोएत्जे ने आठ मैचों में तीन गोल किये. इसके बाद 2008-09 में उनका चयन अंडर-17 टीम में किया गया, जहां 13 मैचों में उनके नाम पांच गोल हैं. 2009 में अंडर-21 खेला. राष्ट्रीय टीम के लिए 2010 में खेलना शुरू किया. तब से अब तक वह 35 मैच खेल चुके हैं. इन 35 मैचों में उन्होंने 11 (अर्जेंटीना के खिलाफ फीफा विश्व कप 2014 का फाइनल भी शामिल) गोल किये.
गोएत्जे जर्मन बुंदसलीगा में बायर्न म्यूनिख के लिए खेलते हैं. उससे पहले वह बोरशिया डोर्टमंड की ओर से खेलते थे. क्लब स्तर पर 159 मैचों में उनके नाम 47 गोल दर्ज हैं. जर्मन फुटबॉल एसोसिएशन के पूर्व तकनीकी डायरेक्टर मथायस सैमर ने उन्हें जर्मनी के सर्वश्रेष्ठ खिलाडि़यों में से एक बताया है.