लंदन : विंबलडन में सबसे बड़ा उलटफेर करने वाले दुनिया के 144वें नंबर के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के निक किर्जीयोस ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है. उन्होंने विम्बलडन में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और 14 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन रफेल नडाल को हराने के पीछे की ताकत का खुलासा किया है.
विंबलडन की युवा सनसनी निक किर्गीयोस ने रफेल नडाल को हराने में अपनी मां की फटकार को सबसे बड़ा सहायक बताया. निक ने कहा कि वह अपनी मां की इस सोच से गुस्से में थे कि वह राफेल नडाल को नहीं हरा सकता लेकिन इससे उन्हें दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी को पराजित करने की प्रेरणा मिली.
विश्व में 144वे नंबर के 19 वर्षीय किर्गीयोस ने कहा कि मलेशियाई मूल की उनकी मां नोरलैला का मानना था कि दो बार के विश्व चैंपियन के खिलाफ जीत की उनकी कोई संभावना नहीं है और वह अपनी मां को गलत साबित करने के लिये प्रतिबद्ध थे.
इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा, मैंने पढ़ा कि वह मानती है कि राफा मुझसे कहीं बेहतर खिलाड़ी है. इससे वास्तव में मैं थोडा गुस्सा हुआ. आप सोचती हो कि वह मेरी तुलना में बहुत ज्यादा बेहतर है. मुझे खुद पर भरोसा था कि मैं कुछ मौके बना सकता हूं.
किर्गीयोस पहली बार विंबलडन में भाग ले रहे हैं. वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले इस खिलाड़ी ने 14 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नडाल को कल चौथे दौर में 7-6, 5-7, 7-6, 6-3 से हरा कर सनसनी फैला दी. यह किशोर खिलाड़ी सेंटर कोर्ट पर जीत दर्ज करने के बाद झूमने लगा. उन्हें अपनी मां से बात करने का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने कहा, मैंने अभी उन्हें अपने मुस्कराते हुए चेहरे की फोटो भेजी है. मेरी कोई महिला मित्र नहीं है. मुझे बहुत जल्दी घर की याद आने लगती है. मेरे बहन और पिता यहां हैं.