लंदन : विम्बलडन से जल्दी बाहर होने के बावजूद सेरेना विलियम्स ने कहा कि महिला टेनिस में वह अपना दबदबा फिर कायम करेगी.दुनिया की नंबर एक खिलाडी सेरेना फ्रांस की 25वीं वरीयता प्राप्त एलिजे कोर्नेट से 1 . 6, 6 . 3, 6 . 4 से हारकर तीसरे दौर में बाहर हो गई जो पिछले नौ साल में उनका विम्बलडन में सबसे बुरा प्रदर्शन है. पांच बार की विम्बलडन चैम्पियन सेरेना पिछली सात बार में हर बार अंतिम 16 में पहुंची थी लेकिन कोर्नेट ने दो घंटे तक चले मुकाबले में उन्हें हरा दिया.
सेरेना ने कहा कि इस साल का खराब फार्म इस बात का संकेत नहीं है कि उनका दौर खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा ,‘‘ मैं आस्ट्रेलिया में खेल नहीं सकी और फ्रांस में प्रदर्शन खराब रहा. यहां मैने अच्छा खेला. मैं इस टूर्नामेंट में अच्छे फार्म में आई थी.’’ उन्होंने कहा ,‘‘मैं आत्ममंथन करुंगी कि गलती कहां हुई. कई बार ऐसा होता है. मैं शानदार वापसी करुंगी.’’