27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फीफा विश्व कप:गोलकीपर जूलियो सीजर का उम्‍दा प्रदर्शन,चीली बाहर,ब्राजील क्‍वार्टर फाइनल में

बेलो होरिजोंटे (ब्राजील) : नेमार के आखिरी पेनल्टी पर किये गये गोल और गोलकीपर जूलियो सीजर ने उम्दा प्रदर्शन से पांच बार के चैंपियन और मेजबान ब्राजील ने आज यहां रोमांच से भरे मैच में चिली को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर विश्व कप फुटबाल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. दोनों टीमें नियमिति […]

बेलो होरिजोंटे (ब्राजील) : नेमार के आखिरी पेनल्टी पर किये गये गोल और गोलकीपर जूलियो सीजर ने उम्दा प्रदर्शन से पांच बार के चैंपियन और मेजबान ब्राजील ने आज यहां रोमांच से भरे मैच में चिली को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर विश्व कप फुटबाल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

दोनों टीमें नियमिति और फिर अतिरिक्त समय तक 1-1 से बराबरी पर थी जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया इसमें ब्राजील की तरफ से डेविड लुईज, मार्सेलो और नेमार ने गोल किये लेकिन विलियन और हल्क चूक गये.

दूसरी तरफ चिली की तरफ से चाल्र्स अरांगुइज और मार्सेलो डियाज ही जूलियो सीजर को छका पाये ब्राजीली गोलकीपर ने मार्सियो पिनिला, अलेक्सी सांचेज और गोंजालो जारा के शाट रोककर ब्राजीली खेमे में खुशी की लहर दौडा दी उन्हें मैन आफ द मैच भी चुना गया.

ब्राजील की तरफ से डेविड लुईज ने 18वें मिनट में जबकि चिली के लिये सांचेज ने 32वें मिनट में गोल किया लेकिन इसके बाद दोनों टीमों के कुछ अच्छे प्रयासों के बावजूद गोल नहीं हुआ और मैच पेनल्टी शूटआउट में खिंच गया.

यह विश्व कप में तीसरा अवसर है जबकि ब्राजील को पेनल्टी शूटआउट में जीत मिली उसने इससे पहले 1994 में इटली और 1998 में नीदरलैंड को इस तरह से हराया था वह लगातार छठे विश्व कप में अंतिम आठ में जगह बनाने में सफल रहा है. इससे पहले दोनों टीमों के बीच मिडफील्ड में शानदार जंग देखने को मिली दोनों टीमों के खिलाडियों ने अपने कौशल का बेजोड नमूना पेश किया जिसके कारण गेंद कभी ब्राजील तो कभी चिली के पाले में दिखती चिली के गोलकीपर क्लाउडियो ब्रावो की भी तारीफ करनी होगी जिन्होंने कुछ बहुत अच्छे बचाव किये.

ब्राजीली टीम खेल के शुरु में कुछ दबाव में दिखी और वह अपने चिर परिचित अंदाज में खुलकर नहीं खेल पायी लेकिन उसने धीरे धीरे लय हासिल की पांच बार के चैंपियन ने 18वें मिनट में ही बढत बनाकर अपने पडोसी देश पर दबाव बनाया.लुईज के इस गोल में नेमार की भूमिका रही जिन्होंने ब्राजील के बायें छोर से बेहतरीन मूव बनाया थियगो सिल्वा ने उसे चिली के गोल के करीब पहुंचाया लेकिन यहां पर लुईज ने अपनी फुर्ती और तेजी दिखाकर गोंजालो जारा पर दबाव बढा दिया वह आखिर में गेंद को गोल के हवाले करने में सफल रहे भले ही तब ऐसा लग रहा था कि गेंद ने जाली में उलझने से पहले जारा के घुटने को स्पर्श किया था लेकिन रेफरी ने यह गोल लुईज के नाम किया.

नेमार की तेजी और कौशल का नमूना खेल के 26वें मिनट में दिखा जब वह लगभग मिडफील्ड से गेंद को अकेले लेकर आगे बढे उन्होंने चिली की रक्षापंक्ति में कुशलतापूर्वक सेंध लगायी लेकिन उनका शाट बायें छोर से बाहर चला गया. लेकिन जश्न मनाने का मौका चिली के प्रशंसकों को मिला ब्राजीली रक्षापंक्ति तितर बितर हो गयी और जिसका चिली ने पूरा फायदा उठाया सांचेज को बाक्स के अंदर गेंद मिली और तब उनके सामने केवल गोलकीपर जूलिया सीजर थे जिन्हें छकाने में उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई इस तरह से 32वें मिनट में स्कोर 1-1 से बराबर हो गया.

खेल कप लीड ब्राजील तीन अंतिम दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के बीच रोचक जंग जारी रही हल्क ने 55वें मिनट में गोल कर दिया था लेकिन रेफरी ने उसे ‘हैंडबाल’ करार दिया और इस ब्राजीली फुटबालर को पीला कार्ड दिखा दिया. चिली के पास 64वें मिनट में बढत बनाने का सुनहरा अवसर था जब चाल्र्स अरांगुइज के करारे शाट को सीजर ने बडी खूबसूरती से बचाकर ब्राजील पर आया खतरा टाला था.

ब्राजील ने इसके बाद कुछ अच्छे प्रयास किये फ्रेड की जगह मैदान पर उतरे जो 75वें मिनट में हल्क के क्रास पर सही तरह से शाट लगाने में नाकाम रहे इसके बाद चिली के गोलकीपर ब्रावो के बेहतरीन प्रयास से ब्राजील बढत हासिल नहीं कर पाया चिली के कप्तान नेमार और हल्क के करारे शाट को बचाकर उन्हें गोल करने से रोका.

मैच जब अतिरिक्त समय में खिंचा ब्राजील ने अधिकतर समय गेंद पर कब्जा बनाये रखा इस बीच उसने चिली के गोल पर कुछ हमले भी किया लेकिन ब्रावो की मुस्तैदी से उसके प्रयास नाकाम होते रहे इस बीच चिली ने अपनी पूरी ताकत गोल बचाने में लगा दी थी उसे इस बीच केवल एक अच्छा मौका मिला चिली को 105वें मिनट में बाक्स के करीब से फ्री हिट मिली थी लेकिन सांचेज का शाट बाहर चला गया.

खेल जब आखिरी क्षणों में था तब चिली को गोल करने का बहुत अच्छा अवसर मिला था उस समय स्थानापन्न फारवर्ड मार्सियो पिनिला के सामने केवल गोलकीपर था लेकिन उनका शाट बाहर चला गया ब्राजील ने जवाबी हमला किया लेकिन नेमार उसे इसका फायदा नहीं दिला पाये जिससे मैच पेनल्टी शूटआउट में चला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें